KGF के रॉकी भाई फिर आ रहे हैं भौकाल मचाने
यश अपनी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर चर्चा में हैं.
-
यश अपनी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है. thenameisyash/Instagram -
टीजर में यश अपने किरदार 'राया' के रूप में नजर आ रहे हैं. जिसे लोग खूब प्यार दे रहे हैं. thenameisyash/Instagram -
केजीएफ की तरह इस फिल्म में भी यश का लुक स्टाइलिश, हाथ में बंदूक और मुंह में सिगार लिए हुए दिख रहा है. thenameisyash/Instagram -
इस मल्टिस्टारर फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत नजर आएंगी. thenameisyash/Instagram -
सोशल मीडिया पर इस बात की भी चर्चा है कि टॉक्सिक फिल्म में यश के किरदार का नाम राया, यश का YA और उनकी पत्नी राधिका का RA को जोड़कर बनाया गया है. thenameisyash/Instagram -
खबरों के मुताबिक, 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. thenameisyash/Instagram -
19 मार्च को ही 'धुरंधर 2' भी रिलीज होनी है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. thenameisyash/Instagram
Advertisement
Advertisement
Advertisement