विज्ञापन

देखिए एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का लेटेस्ट 'साड़ी लुक'

करिश्मा तन्ना अपने स्टाइल और एलिगेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. टीवी से लेकर ओटीटी तक उन्होंने अपनी दमदार मौजूदगी से खास पहचान बनाई है. हाल ही में उनका लेटेस्ट पर्पल शिमरी साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

  • इस लुक में करिश्मा ने पर्पल शिमरी साड़ी पहनकर ग्रेस और ग्लैमर का परफेक्ट बैलेंस दिखाया है. karishmaktanna/instagram
  • साड़ी की चमक और सॉफ्ट ड्रेपिंग उनके ओवरऑल लुक को बेहद रॉयल टच देती नजर आ रही है. karishmaktanna/instagram
  • उन्होंने मिनिमल जूलरी के साथ इस लुक को क्लासी और एलिगेंट बनाए रखा है. karishmaktanna/instagram
  • सॉफ्ट मेकअप और खुले बाल उनकी खूबसूरती को और भी निखारते दिखाई दे रहे हैं. karishmaktanna/instagram
  • करिश्मा तन्ना इस फोटो में अपने पति वरूण बंगेरा के साथ बेहद सहज नजर आ रही हैं. karishmaktanna/instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com