अंगूरी भाभी की ये फोटोज देखी हैं आपने!
अंगूरी भाभी जल्द ही छोटे पर्दे पर लौट रही हैं.
-
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक बार फिर अंगूरी भाभी बनकर सीरियल भाबीजी घर पर हैं 2.0 के साथ लौट रही है. -
करीब एक दशक बाद शिल्पा शिंदे अपने फेमस किरदार में लौट रही हैं, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. shilpa_shinde_official/Instagram -
शिल्पा शिंदे को दोबारा अंगूरी भाबी के रूप में देखकर दर्शकों की पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं. shilpa_shinde_official/Instagram -
शो में उनके अलावा अनीता भाभी (विदिशा श्रीवास्तव), विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) दिखेंगे. shilpa_shinde_official/Instagram -
इस बार कहानी रहस्यमयी कस्बे घूंघटगंज की है, जहां परंपरा और रहस्य का अनोखा मेल देखने को मिलेगा. shilpa_shinde_official/Instagram -
शिल्पा शिंदे कहती हैं, '10 साल बाद अंगूरी के रूप में वापस आना मेरे लिए बहुत बड़ा पल है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस किरदार में दोबारा लौटूंगी.' shilpa_shinde_official/Instagram -
दर्शक एक बार फिर अपनी फेवरेट अंगूरी भाभी को बड़े पर्दे पर देखने को बरकरार हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement