अजित कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आध्यात्मिक टैटू, इन सितारों ने भी भगवान के बनाए हैं टैटू

अजित कुमार से पहले इन एक्टर्स ने अपने भगवान से जुड़े टैटू की झलक फैंस को दिखाई है.

  • साउथ सुपरस्टार अजित कुमार ने पत्नी शालिनी और बेटे आद्विक के साथ मंदिर में पहली बार अपना आध्यात्मिक टैटू दिखाया.
    साउथ सुपरस्टार अजित कुमार ने पत्नी शालिनी और बेटे आद्विक के साथ मंदिर में पहली बार अपना आध्यात्मिक टैटू दिखाया.
  • Advertisement
  • अजित कुमार की छाती पर बना टैटू हिंदू भगवान का है, जो फैंस का ध्यान खींच रहा है.
    अजित कुमार की छाती पर बना टैटू हिंदू भगवान का है, जो फैंस का ध्यान खींच रहा है.
  • अजित कुमार के अलावा बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की छाती पर भी शिव भगवान का टैटू है.
    अजित कुमार के अलावा बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की छाती पर भी शिव भगवान का टैटू है.
  • संजय दत्त भी भगवान शिव को मानते हैं, जिसके चलते उनके हाथ पर संस्कृत मंत्र के साथ भगवान का टैटू बनाया गया है.
    संजय दत्त भी भगवान शिव को मानते हैं, जिसके चलते उनके हाथ पर संस्कृत मंत्र के साथ भगवान का टैटू बनाया गया है.
  • Advertisement
  • रोहित शेट्टी ने भी अपने आर्म पर ओम का एक बड़ा टैटू बनवाया हुआ है.
    रोहित शेट्टी ने भी अपने आर्म पर ओम का एक बड़ा टैटू बनवाया हुआ है.
  • सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी अपनी बैक पर ओम का टैटू बनाया हुआ है.
    सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी अपनी बैक पर ओम का टैटू बनाया हुआ है.
  • रॉनित रॉय ने भी अपने आर्म में शिव और त्रिशूल का टैटू बनाया हुआ है, जिसमें ओम भी बना हुआ है.
    रॉनित रॉय ने भी अपने आर्म में शिव और त्रिशूल का टैटू बनाया हुआ है, जिसमें ओम भी बना हुआ है.
  • Advertisement
  • गोलमाल एक्टर कुणाल खेमू ने भी कुछ साल पहले ओम नम: शिवाय का टैटू बनवाया हुआ है.
    गोलमाल एक्टर कुणाल खेमू ने भी कुछ साल पहले ओम नम: शिवाय का टैटू बनवाया हुआ है.