UPSC Recruitment 2021: डिप्टी सेक्रेटरी के पदों पर निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

UPSC ने डिप्टी सेक्रेटरी, ग्रुप A के लिए 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई 2021 है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC Recruitment 2021
नई दिल्ली:

Union Public Service Commission (UPSC) Recruitment 2021: यूपीएससी ने डिप्टी सेक्रेटरी, ग्रुप A के लिए 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई 2021 है.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने डिप्टी सेक्रेटरी (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरिस मिशन), डिप्टी सेक्रेटरी (पर्यावरण नीति), डिप्टी सेक्रेटरी (खाद्य प्रसंस्करण), वेकेंसी की UPSC डिप्टी सेक्रेटरी भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड किया है.

डिप्टी सेक्रेटरी के कुल 13 पदों पर आवेदन किए जाएंगे. जो उम्मीदवार यूपीएससी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट यूपीएससी नौकरियां @ upsc.gov.in के माध्यम से 03 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

यहां जानें- यूपीएससी नौकरियां 2021 आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, यूपीएससी ऑनलाइन चयन,आवेदन शुल्क, और आवेदन के बारे में.


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 03 मई 2021 (23:59 बजे).

योग्यता

उम्मीदवारों के पास एलएलबी, चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) / कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) / कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) / बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) / मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर डिग्री या बीई / बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा

उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.

कैसे करें सकेंगे आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 03 मई 2021 है. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?
Topics mentioned in this article