UPSC EPFO Exam: 421 पदों के लिए 9 मई को होगी परीक्षा, एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर

UPSC EPFO लिखित परीक्षा 9 मई, 2021 को एक ही शिफ्ट में, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 16 अप्रैल से 9 मई, 2021 तक आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UPSC EPFO Admit Card 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने 16 अप्रैल 2021 को यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड 2020 जारी किया है. जो कर्मचारी प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन में एनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिए  परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in. के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

जानें- कितनी शिफ्ट में होगी परीक्षा

लिखित परीक्षा 9 मई, 2021 को एक ही शिफ्ट में, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 16 अप्रैल से 9 मई, 2021 तक आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है.

परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले पहुंचे सेंटर

उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षण केंद्र में प्रवेश परीक्षा की शुरुआत से 10 मिनट पहले बंद हो जाएगा.

UPSC EPFO Admit Card 2020: कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2- "UPSC EPFO Admit Card 2020" लिंक  पर क्लिक करें.

स्टेप 3-मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें. फिर भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कितने घंटे की होगी परीक्षा

परीक्षा का समय दो घंटे का होगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगा और प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. यह भर्ती अभियान संगठन में 421 पदों को भरेगा.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास