UPSC JOB: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, शिक्षा निदेशालय में प्रिंसिपल के पद के लिए 363 पदों को भरने के लिए शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया को टाल दिया है.
बता दें, प्रिंसिपल के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुए, सीधी भर्ती के लिए वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से चयन के लिए 24 अप्रैल को रोजगार समाचार में पोस्ट किया गया था.
देश में कोरोना वायरस स्थिति के कारण भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. अब इस पद पर भर्ती कब शुरू होगी, इसके बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी.
आपको बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ जाने के बाद भारत में स्थिति काफी बिगड़ गई है. ऐसे में CBSE समेत कई राज्यों के बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है औऱ शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है. वहीं कई डिपार्टेंमेंट ने अपनी भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया है.