Jaipur Recruitment 2021: यहां निकली CHA और CHC के पदों पर भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

Jaipur Recruitment 2021: जयपुर जिला, चिकित्सा विभाग ने कोविड स्वास्थ्य सलाहकार (CHC) और कोविड स्वास्थ्य सहायक (CHA) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें- कैसे करना है आवेदन.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
2021 Jaipur Recruitment: कई पदों पर भर्ती निकली हैं.
नई दिल्ली:

Jaipur Recruitment: जयपुर जिला, चिकित्सा विभाग ने कोविड स्वास्थ्य सलाहकार (CHC) और कोविड स्वास्थ्य सहायक (CHA) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जयपुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट -jaipur.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

कुल 2205  पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिनमें से 2110 कोविड स्वास्थ्य सहायकों के लिए और 95 कोविड स्वास्थ्य सलाहकार पदों के लिए हैं. बता दें, आवेदन करने कीआखिरी तारीख 28 मई 2021 है.

यहां जानें पदों के बारे में

कोविड स्वास्थ्य सलाहकार - 95

कोविड स्वास्थ्य सहायक - 2110

सैलरी

कोविड स्वास्थ्य सलाहकार - 39300 रुपये

कोविड स्वास्थ्य सहायक -  7900 रुपये

योग्यता

कोविड स्वास्थ्य सलाहकार -उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  MBBS की डिग्री ली हो.

कोविड स्वास्थ्य सहायक - बीएससी नर्सिंग कोर्स किया हो.


कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 मई 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. (भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी