HPPSC HPAS CEE 2020: आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें- कितने पदों पर निकली है भर्ती

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 19 मई, 2021 को HPPSC HPAS CEE 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे HPPSC की आधिकारिक साइट hppsc.hp.gov.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

HPPSC HPAS CEE 2020: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 19 मई, 2021 को HPPSC HPAS CEE 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे  HPPSC की आधिकारिक साइट  hppsc.hp.gov.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून, 2021 तक है. यह भर्ती अभियान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रशासनिक विभागों में 16 पदों को भरेगा. उम्मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के लिए नीचे पढ़ सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्तियां

HP एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज : 8 पद

डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर : 1 पद

एचपी पुलिस सर्विसेज : 4 पद

तहसीलदार : 1 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इन पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु 21 साल से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं.

एप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा. अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. (भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से
Topics mentioned in this article