गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक हुए बीजेपी में शामिल

गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी में चुनाव हुए थे. एनडीए के 25 विधायक हैं और वहीं कांग्रेस के 11 एमएलए थे, अब 8 बीजेपी में शामिल हो गए तो तीन बचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

गोवा में कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली:

गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया था कि कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.वैसे जुलाई की शुरुआत में भी माइकल लोबो सहित 5 विधायकों के बागी होने की चर्चा थी. बता दें कि एक तरफ तो कांग्रेस की इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, दूसरी तरफ गोवा में बड़ी टूट की खबर सामने आ गई.  कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू कश्मीर में इसका समापन होगा.

PTI के मुताबिक- ये विधायक विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से मिले थे. गोवा में विधानसभा सत्र नहीं चल रहा है तो इन विधायकों की स्पीकर से बैठक को सामान्य नहीं माना जा रहा था.

  • गोवा विधानसभा कुल संख्या 40
  • बीजेपी 20
  • एमजीपी 2
  • निर्दलीय 3
  • कुल 25
  • अब कांग्रेस के आठ सदस्यों के साथ बीजेपी गठबंधन 33 पर
  • कांग्रेस 3 + जीएफपी 1= 4
  • आप 2
  • RGP 1

गौरतलब है कि जुलाई में ऐसी खबरें थीं कि शीर्ष नेता दिगंबर कामत और माइकल लोबो सहित कम से कम छह कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल होंगे. कांग्रेस ने तब स्पीकर से कामत और लोबो को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित करने के लिए कहा था.

Advertisement

उस समय कांग्रेस अपने कम से कम सात विधायकों को अपने पास रखने में कामयाब रही, जबकि अन्य ने भी कोई ऐसा कदम नहीं उठाया. पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं होने वाले चार लोगों में - लोबो और कामत के अलावा - केदार नाइक और लोबो की पत्नी दलीला लोबो शामिल थे. कांग्रेस ने विपक्ष के नेता के पद से माइकल लोबो को हटा दिया था. उन्होंने इस साल की शुरुआत में चुनाव से ठीक पहले भाजपा से कांग्रेस में आए थे.

Advertisement

गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी में चुनाव हुए थे. एनडीए के 25 विधायक हैं और वहीं कांग्रेस के 11 एमएलए थे, अब 8 बीजेपी में शामिल हो गए तो तीन बचे हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article