वाराणसी में ईवीएम पर बवाल के बीच सोनभद्र में मतपत्र से लदी गाड़ी मिली, सपा ने काटा हंगामा

राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व प्रत्याशियों के लिखित हस्ताक्षर के साथ सहमती से मतपत्र को सील मुहर कर कलेक्ट्रेट के ट्रेजरी मे रखवा दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने लिखित रूप से जानकारी दी है (प्रतीकात्मक फोटो)
लखनऊ:

वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ट्रक से ईवीएम मिलने के बाद हंगामे के बीच सोनभद्र के मतगणना केंद्र के बाहर मतपत्र से लदी दो सरकारी गाड़ियों के मिलने का मामला सामने आया है. मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी/ उप जिलाधिकारी घोरावल ने लिखित रूप से मामले की जानकारी दी है. वहीं
राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व प्रत्याशियों के लिखित हस्ताक्षर के साथ सहमती से मतपत्र को सील मुहर कर कलेक्ट्रेट के ट्रेजरी मे रखवा दिया गया है.

जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी/ रिटर्निंग अधिकारी ने बताया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 400- घोरावल को 11,900/- बैलेट यूनिट मतपत्र जारी किये गये थे. जिसके अन्तर्गत बैलेट यूनिट मशीन में बैलेट मतपत्र को कमिशनिंग के दौरान लगाया गया था. निविदत्त पत-पत्र के रूप में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर 20-20 मतपत्र प्रयुक्त किये जाने हेतु भेजा गया था.

उन्होंने बताया कि अवशेष बचे हुए बैलेट यूनिट मतपत्रों को कल 7 मार्च को मतदान समाप्त होने के बाद 8 मार्च को सुरक्षित रखे जाने के लिये वाहन से भिजवाया जा रहा था. मतगणना केंद्र पोलीटेक्नीक कालेज के रास्ते के बाहर कुछ राजनैतिक पार्टी के सदस्यों के द्वारा वाहन रोककर इसपर आपत्ति की गयी. इसी दौरान विधानसभा निर्वाचन कार्य के तहत संवीक्षा का कार्य राजकीय पालिटेक्निक कालेज में चल रहा था. उच्चाधिकारीयों के निर्देश प्राप्त होने पर मौके पर उपस्थित लोगों के सामने बाक्स को सील-मुहर बन्द कर कोषागार में सुरक्षित रखवा दिया गया.

यह भी पढ़ें:
वाराणसी वीडियो में दिखा, ट्रक के जरिये 'चोरी' हो रही थी EVM मशीन : अखिलेश यादव
''एक्जिट पोल्‍स के लिए पैसा कौन दे रहा है'' : यूपी चुनावों में बीजेपी की जीत के अनुमानों पर बोले अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद क्या कर रहे हैं सभी दलों के नेता?

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम ले जा रहा ट्रक रोका

Featured Video Of The Day
India vs SA: Women T20 World Cup Final की सुपर संडे जंग! पहली बार चैंपियन बनेगी कौन? | Live Update
Topics mentioned in this article