Coronavirus Updates: केरल में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, दक्षिण के इन राज्यों में भी फैल रहा संक्रमण

केरल में कोविड-19 के 2,230 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,07,990 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 419 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44,922 हो गई.

Coronavirus Updates: केरल में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, दक्षिण के इन राज्यों में भी फैल रहा संक्रमण

तमिलनाडु में कोरोना के 605 नए मामले सामने आए और संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. सोमवार को केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना के कुल 2910 मामले सामने आए हैं. दरअसल, केरल में कोविड-19 के 2,230 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,07,990 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 419 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44,922 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. मौत के नए मामलों में ऐसे मृतकों की संख्या भी शामिल है, जिसे किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था. इनमें से 14 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,722 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 51,45,501 हो गई है. 

दिल्‍ली में 24 घंटों में 91 नए केस, कोरोना संक्रमण दर ने तोड़ा बीते 6 माह का रिकॉर्ड....

वहीं आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए, जो कि गत 10 महीने में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 20,75,879 हो गए. पिछले 24 घंटे में महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 14,480 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि वर्तमान में कोविड के 1,517 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 20,59,882 लोग ठीक हो चुके हैं.

ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए कितनी तैयार है सरकार, जानें स्वास्थ्य मंत्री से

तमिलनाडु की बात करें तो सोमवार को कोरोना के 605 नए मामले सामने आए और संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई, जिससे अब तक कुल मामलों की संख्या 27,40,411 हो गई है और मरने वालों की संख्या 36,686 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात से लौटे तीन यात्रियों, घाना और यूके के एक-एक यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 697 COVID-19 पॉजिटिव रोगियों को आज इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद अब तक कुल स्वस्थ होने की संख्या बढ़कर 26,96,553 हो गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ओमिक्रॉन को लेकर समझदारी से काम लें और डर को पीछे धकेल दें : डॉ मैथ्यू वर्गीज



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)