Coronavirus India Updates : केरल में कोविड-19 के 11,584 नये मामले, 206 मरीजों की मौत

Covid-19 Cases in India : पिछले 24 घंटे में 1,32,062 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक दो करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग महामारी से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं.

Coronavirus India Updates : केरल में कोविड-19 के 11,584 नये मामले, 206 मरीजों की मौत

Coronavirus Cases in Last 24hrs : एक दिन में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. मई महीने की शुरुआत में चार लाख से ऊपर पहुंचने वाले नए मामले अब एक लाख से नीचे आ गए हैं. हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतों अब भी चिंता का विषय बनी हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में कोरोना के 80,834 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 3303 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के आज आए नए मामले पिछले 71 दिनों में से सबसे कम हैं.   

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,32,062 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक दो करोड़ 80 लाख से ज्यादा (2,80,43,446) लोग महामारी से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली संख्या अधिक रहने से एक्टिव मरीजों की संख्या घटी है. देश में फिलहाल 10,26,159 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Jun 13, 2021 20:28 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 420 नए मामले, 14 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में रविवार को कोविड-19 के 420 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 1,62,468 हो गई. वहीं, 14 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,928 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jun 13, 2021 20:24 (IST)
उत्तराखंड में कोविड-19 के 263 नए मामले, सात मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए और सात अन्य लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित छह और मरीजों की मौत हो गई.
Jun 13, 2021 19:27 (IST)
केरल में कोविड-19 के 11,584 नये मामले, 206 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 11,584 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,98,214 हो गई जबकि 206 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,181 हो गई.
Jun 13, 2021 19:27 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 308 नये मामले, सात और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 308 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 308 नये मामले आये हैं.
Jun 13, 2021 17:37 (IST)
मेघालय में कोविड-19 के 305 नए मामले, छह लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में रविवार को कोविड-19 के 305 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,906 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान छह मरीजों की जान संक्रमण से चली गई. इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 733 हो गई.
Jun 13, 2021 15:29 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 255 नए कोरोना केस
- दिल्ली में 24 घंटे में 255 केस और 23 मौत

- संक्रमण दर 0.35 फीसदी हुई 

- कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा : 24,823
(7 अप्रैल के बाद से सबसे कम मौत, 7 अप्रैल को हुई थी 20 मरीजों की मौत)

- सक्रिय मरीजों की संख्या : 3466  
(20 मार्च के बाद सबसे कम, 20 मार्च को 3409 थी संख्या)

- रिकवरी दर बढ़कर 98.02 फीसदी 

- 24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए 376 मरीज, कुल आंकड़ा 14,02,850

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 13, 2021 14:21 (IST)
Coronavirus Live Updates: पुडुचेरी में कोविड-19 के 402 नए मामले
पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 402 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गयी. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,12,528 जबकि मृतक संख्या 1,684 हो गई है. केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार को संक्रमण के 442 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे के दौरान अस्पतालों से 809 मरीजों को छुट्टी मिल जाने से अब 5331 उपचाराधीन मरीज हैं. अब तक 1,05,513 लोग ठीक हो चुके हैं. (भाषा)

Jun 13, 2021 13:54 (IST)
कोविड-19 अपडेट: अंडमान एवं निकोबार में 10 नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 10 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 7,243 हो गए जबकि एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 126 हो गयी. अंडमान और निकोबार में अभी 121 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा) 
Jun 13, 2021 12:39 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में सोमवार से बाजारों में सभी दुकानें एकसाथ खुल सकेंगी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में आ चुकी है. कोरोना के केस काफी कम हो गए हैं. अब चिंता यह है कि कैसे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जाए. इस दौरान, केजरीवाल ने कई रियायतों का ऐलान किया है. दिल्ली के बाजारों और मॉल के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था को सोमवार से ख़त्म किया जा रहा है. अब सभी बाजारों और मॉल में सभी दुकानें एक साथ खुल सकेंगी. (एनडीटीवी संवाददाता) 
Jun 13, 2021 11:22 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: मिजोरम में कोविड-19 के 346 नए मामले
मिजोरम में 346 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से रविवार को संक्रमितों की संख्या 15,000 के पार पहुंच गयी. संक्रमण दर 8.94 प्रतिशत हो गई. संक्रमण के सर्वाधिक नए मामलों में राज्य के सुदूरवर्ती दक्षिणी जिले लवांगतलाई ने आइजोल को पीछे छोड़ दिया है, जहां संक्रमण के 154 मामले सामने आये हैं. (भाषा)
Jun 13, 2021 10:59 (IST)
COVID-19 India: ठाणे में कोविड-19 के 432 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 432 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामले 5,24,704 पर पहुंच गए. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शनिवार को सामने आए. 23 और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,221 हो गयी. (भाषा)
Jun 13, 2021 09:55 (IST)
Coronavirus Updates: एक दिन में 3000 से ज्यादा मौतें
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले : 80,834

बीते 24 घंटों में हुई मौतें : 3303

संक्रमण के कुल मामले : 2,94,39,989

कुल एक्टिव केस :10,26,159

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज :1,32,062

24 घंटे में वैक्सीनेशन : 34,84,239

कुल टीकाकरण : 25,31,95,048

पॉजिटिविटी रेट : 4.25 प्रतिशत, लगातार 6वें दिन 5 प्रतिशत से नीचे

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 13, 2021 09:14 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली की गाजीपुर मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ी धज्जियां
 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी में लोग खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया. (ANI)
Jun 13, 2021 07:13 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 866 नए मामले, 14 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 866 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3,06,638 हो गई. वहीं 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,174 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 265 मामले जम्मू संभाग जबकि कश्मीर संभाग से 601 मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यहां अब 16,284 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 2,86,180 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि ब्लैक फंगस के 19 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि कल शाम से एक नया मामला सामने आया है.
Jun 13, 2021 07:12 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 9,785, तेलंगाना में 1,771 और गोवा में 472 नए मामले
कोविड-19 के शनिवार को कर्नाटक में 9,785, तेलंगाना में 1,771 और गोवा में 472 नए मामले सामने आए हैं. राज्यों की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 9,785 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27.57 लाख हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में बीमारी से और 144 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 32,788 हो गई.

विभाग ने बताया कि दिन में 21,614 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जो कि नए दैनिक मामलों से ज्यादा है. विभाग ने एक बयान में बताया कि राज्य में अब तक 25,32,719 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,91,796 मरीजों का उपचार चल रहा है. उसने बताया कि 9,785 नए मामलों में से सबसे ज्यादा 2,454 नए मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से सामने आए हैं. उधर, तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 1,771 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,089 हो गई. वहीं, 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,469 हो गई.

राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सबसे ज्यादा 171 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद नलगोंडा से 157 और खम्मम जिले से 149 मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में कुल 5,76,487 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 22,133 का इलाज चल रहा है. इस बीच, गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 472 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,048 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 15 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,914 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में 601 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,54,077 हो गई. राज्य में अब 5,057 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Jun 13, 2021 07:10 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 15,108 नए मामले, 374 लोगों की मौत
तमिलनाडु में कोविड-19 के 15,108 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,39,705 हो गई. वहीं 374 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 29,280 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक चिकित्सकीय बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से 27,463 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 21,48,352 हो गई. यहां अब 1,62,073 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में कोयंबूटूर से सबसे ज़्यादा 1,982 नए मामले सामने आए हैं.
Jun 13, 2021 07:08 (IST)
कोविड-19 के महाराष्ट्र में 10,697 और गुजरात में 490 नए मामले
कोविड-19 के महाराष्ट्र में 10,697 और गुजरात में 490 नए मामले सामने आए है. राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली है. महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 10,697 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,98,550 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में संक्रमण की वजह से 360 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,08,333 हो गई. वहीं 14,910 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 56,31,767 हो गई.

वहीं मुंबई में कोविड-19 के 749 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,14,965 जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 15,097 हो गई.
गुजरात में कोविड-19 के शनिवार को 490 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,19,866 हो गई. वहीं अस्पताल से कम से कम 1,278 मरीज़ों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी मिली है और इसके साथ ही अब तक 7,99,012 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,991 हो गई.

उन्होंने बताया कि राज्य में अब 10,863 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 272 मरीज़ों की हालत नाज़ुक है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 2,02,30,392 खुराक दी गई है. केंद्रशासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली, दमन व दीव में संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,432 हो गई.
Jun 13, 2021 07:07 (IST)
मेघालय में कोविड-19 के 501 नए मामले, 13 और मरीजों की मौत
मेघालय में शनिवार को कोविड-19 के 501 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यहां संक्रमण से अब तक 727 मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि राज्य में 501 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,601 हो गई. उन्होंने बताया कि मेघालय में अभी 4,871 मरीजों का उपचार चल रहा है और 36,003 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. शुक्रवार तक कुल 4.92 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है.
Jun 13, 2021 07:06 (IST)
कोविड-19 के पंजाब में 979 और हरियाणा में 426 नए मामले
कोविड-19 के पंजाब में 979 और हरियाणा में 426 नए मामले सामने आए हैं. राज्यों की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी मिली है. पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 979 नए मामले सामने आए हैं, जो कि क़रीब तीन महीने में सबसे कम है. वहीं 56 और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,503 हो गई. राज्य में अब 14,064 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में संक्रमण के कुल 5,86,947 मामले सामने आए हैं. बुलेटिन में बताया गया कि 2,135 मरीज़ों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक कुल 5,57,380 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

वहीं चंडीगढ़ में संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,056 हो गई. तीन और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 786 हो गई. यहां अब 540 मरीजों का उपचार चल रहा है. हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 426 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,65,522 हो गई. वहीं 45 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,949 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि सबसे ज़्यादा 40 मामले हिसार से सामने आए हैं. यहां अब 5,186 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 7,51,387 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Jun 13, 2021 06:21 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 368 नये मामले, 16 और लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 368 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी आंकडों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 368 नये मामले सामने आये हैं. नये मामलों में जयपुर में 55, अलवर में 40, बीकानेर में 28, झुंझुनू में 22 व टोंक मे 22 नये मामले शामिल हैं.

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8815 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 975 लोग संक्रमण से ठीक हुए. अब तक राज्य में 8400 संक्रमित उपचाराधीन हैं.
Jun 13, 2021 06:20 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 79 और मरीजों की मौत, 524 नये मामले मिले
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 79 और मरीजों की मौत हो गई तथा 524 नये मरीज पाए गये. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई. शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 79 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से जान गंवाने वाले कुल संक्रमितों की संख्या 21,735 पहुंच गई जबकि 524 नये मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,02,172 हो गया है.

राज्‍य में पिछले 24 घंटे में होने वाली 79 और मौतों में कानपुर नगर में 11, बरेली में आठ, गोरखपुर में आठ, मथुरा में छह, झांसी में पांच, फर्रुखाबाद में चार, आगरा, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, इटावा तथा मिर्जापुर में दो-दो मरीजों की जान गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में लखनऊ से 34, मेरठ से 22 और गाजियाबाद से 20 नये मामले सामने आए हैं. 

राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 1,757 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है और अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 16,70,631 पहुंच गई है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,806 है और कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 98.1 प्रतिशत हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्‍यादा कोरोना नमूनों की जांच की गई जिसमें संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत रही है. राज्य में अब तक कुल 5.30 करोड़ से ज्‍यादा कोरोना के परीक्षण किए जा चुके हैं.