Emmy 2022 Red Carpet: जेंडाया, अमांडा सेफ्राइड का रेड कारपेट पर जलवा, बाकी सितारों का भी लुक रहा शानदार

74वें एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2022) शाम की शुरुआत जोरों-शोरों से हुई. समारोह शुरू होने से पहले सितारों ने रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश और क्लासी लुक से इवेंट में चार चांद लगा दिए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
74th Emmy Awards 2022 Red Carpet
नई दिल्ली:

Emmy 2022 Red Carpet: 74वें एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2022) शाम की शुरुआत जोरों-शोरों से हुई. समारोह शुरू होने से पहले सितारों ने रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश और क्लासी लुक से इवेंट में चार चांद लगा दिए. इस समारोह में जेंडाया, एंड्रयू गारफील्ड, स्क्विड गेम फेम जंग हो योन, ली जंग जे और भारतीय मूल के हीमेश पटेल समेत कई बड़े सितारों को शिरकत करते हुए देखा गया. बता दें, इस साल लॉस एंजिल्स में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में एमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया है. एक्ट्रेस जेंडाया अपने रेड कारपेट लुक को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. आइए एक नजर डालते हैं एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2022 Red Carpet) में शमिल हुए सितारों के रेड कारपेट लुक पर.

यूफोरिया के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) का अवॉर्ड जीतने वाली जेंडाया ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

मुस्कुराते हुए जेंडाया ने कैमरे के लिए पोज भी किया. 


Reese Witherspoon भी ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्हें भी कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा गया.

Advertisement


Amanda Seyfried का रेड कार्पेट OOTD एक ऑफ-शोल्डर शिमरी बॉडीकॉन गाउन था, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

Advertisement


Kaley Cuoco ने रेड कार्पेट पर पिंक कलर के खूबसूरत से आउटफिट में वॉक किया. 

Advertisement


जूलिया गार्नर ने रेड कारपेट पर ब्लैक आउटफिट से समां बांध दिया. 

Advertisement


'एबॉट एलीमेंट्री' कॉमेडी सीरीज में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड शेरिल ली राल्फ ने जीता. शेरिल ने अपनी ट्रॉफी के साथ पोज दिया.


सारा पॉलसन भी कैमरे के लिए पोज देती नजर आईं.

VIDEO: रणवीर सिंह मुंबई एयरपोर्ट पर जुदा अंदाज में आए नज़र


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते