Wicked के पॉल टेज़वेल ने ऑस्कर में रचा इतिहास, बने कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगिरी में अवॉर्ड जीतने वाले पहले अश्वेत पुरुष

वे बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन श्रेणी में जीतने वाले दूसरे अश्वेत व्यक्ति हैं. इससे पहले रूथ ई.कार्टर ने ब्लैक पैंथर और बाद में इसके सीक्वल ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर के लिए जीत हासिल कर इतिहास रच चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पॉल टैज़वेल अवॉर्ड लेते हुए हो गए भावुक
नई दिल्ली:

पॉल टैज़वेल ने 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए ऑस्कर जीतने वाला पहला अश्वेत व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है. विकेड पर अपने काम के लिए मशहूर इस प्रसिद्ध डिजाइनर ने एरियन फिलिप्स (ए कम्प्लीट अननोन), लिंडा मुइर (नोस्फेरातु), लिसी क्रिस्टल (कॉन्क्लेव), और जैंटी येट्स और डेविड क्रॉसमैन (ग्लेडिएटर II) सहित कई प्रतिभाशाली नामांकित हस्तियों को पीछे छोड़ दिया. अवॉर्ड लेने के बाद अपनी स्पीच में टैज़वेल ने कहा, "मैं ऑस्कर डिज़ाइन पुरस्कार पाने वाला पहला अश्वेत व्यक्ति हूं." 

वेस्ट साइड स्टोरी पर अपने कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए पहले नामांकित टैज़वेल पहले से ही द विज़ लाइव के लिए एमी जीत और हैमिल्टन के लिए टोनी अवार्ड के साथ एक सफल करियर का दावा करते हैं. उन्होंने बाफ्टा, क्रिटिक्स चॉइस और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर्स गिल्ड अवार्ड्स प्राप्त करते हुए पुरस्कार सत्र में भी जीत हासिल की है, और सांता बारबरा फ़िल्म फ़ेस्टिवल में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन में वैरायटी आर्टिसन अवार्ड से सम्मानित किया गया. 

वे बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन श्रेणी में जीतने वाले दूसरे अश्वेत व्यक्ति हैं. इससे पहले रूथ ई.कार्टर ने ब्लैक पैंथर और बाद में इसके सीक्वल ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर के लिए जीत हासिल कर इतिहास रच चुकी हैं.

Advertisement

विकेड के लिए, टैज़वेल ने लोकप्रिय ब्रॉडवे म्यूज़िकल के बड़े-स्क्रीन वर्जन के लिए एक हज़ार से ज़्यादा पोशाकें डिज़ाइन कीं. उनकी सबसे प्रतिष्ठित कृतियों में ग्लिंडा की बबल ड्रेस और एल्फाबा की आकर्षक काली पोशाक शामिल हैं. अवॉर्ड लेने के दौरान बात करते हुए वे थोड़े इमोशनल भी नजर आए. ये मौका उनके लिए काफी खास था उनके एक्सप्रेशन से साफ-साफ जाहिर था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Act: Supreme Court की सुनवाई पर वकील विष्णु शंकर ने सवाल उठाया | NDTV India