Top 10 Netflix: नेटफ्लिक्स अपनी वेब सीरीज की वजह से दुनियाभर में एक जाना-माना ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसके 20 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता है. हॉरर (Horror), मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस और रोमांस को लेकर जहां शानदार वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर है तो वहीं नेटफ्लिक्स की फिल्में भी दर्शकों के बीच खास जगह बनाने में कामयाब रही हैं. इन फिल्मों में शानदार एक्शन से लेकर रोंगटे खड़े कर देने वाला खौफ नजर आता है. कहीं जॉम्बी (Zombie) हमला कर रहे हैं तो कहीं मामला कभी न मरने वाले सोल्जर्स का है. यही नहीं, ऐसी भी कहानी मौजूद है जिसमें अगर आंखों से पट्टी हटी तो दुर्घटना घटी की कहानी भी है. आइए एक नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों (Top 10 Netflix Movies) पर...
1. एक्सट्रैक्शन (Extraction)
क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा की यह फिल्म एक किडनैपिंग को लेकर थी, जिसे नेटफ्लिक्स के 9.9 करोड़ सदस्यों ने देका.
2. बर्ड बॉक्स (Bird Box)
सैंड्रा बुलॉक्स की इस फिल्म में आंखों पर पट्टी बांधे रखना जरूरी है, नहीं तो जान जा सकती है. इसे 8.9 करोड़ नेटफ्लिक्स मेंबर्स ने देखा.
3. स्पेंसर कॉन्फिडेंशियल (Spenser Confidential)
कत्ल और अंडरवर्ल्ड आधारित मार्क व्हालबर्ग की इस फिल्म को 8.5 करोड़ मेंबर्स ने देखा.
4. 6 अंडरग्राउंड (6 Underground)
छह लोगों की इस कहानी को माइकल बे ने डायरेक्ट किया है और इसमें रयान रेनॉल्ड्स लीड रोल में हैं. इसे 8.3 करोड़ नेटफ्लिक्स यूजर्स ने देखा.
5. मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery)
एडम सैंडलर और जेनिफर एनिस्टन की यह कॉमेडी फिल्म बहुत ही कमाल की है. इसें 8.3 करोड़ मेंबर्स ने देखा.
6. द ओल्ड गार्ड (The Old Guard)
चार्लीज थेरॉन की इस एक्शन फिल्म को गजब का रिस्पॉन्स मिला और इसे 7.8 करोड़ मेंबर्स ने देखा.
7. इनोला होम्स (Enola Holmes)
शरलॉक होम्स की बहन इनोला होम्स की मजेदार कहानी, जिसे 7.6 करोड़ सदस्यों ने देखा.
8. प्रोजेक्ट पॉवर (Project Power)
जेमी फॉक्स की इस बेहतरीन एक्शन फिल्म को 7.5 करोड़ मेंबर्स ने देखा है.
9. आर्मी ऑफ द डेड (Army of the Dead)
डेव बॉतिस्ता अभिनीत और जैक स्नाइडर निर्देशित फिल्म में नए दौर के जॉम्बी दिखे और फिल्म को 7.5 करोड़ नेटफ्लिक्स मेंबर्स ने देखा.
10. फादरहुड (Fatherhood)
केविन हार्ड की इस शानदार फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और 7.4 करोड़ मेंबर्स ने देखा.