भारत में सर्वाधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड की इन टॉप 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी Spider-Man: No Way Home

कई हॉलीवुड फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सौ या दो सौ करोड़ नहीं बल्कि तीन करोड़ रुपये तक की कमाई की है. 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' रिलीज हो रही है, क्या यह टॉप 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'स्पाइडर-मैन' क्या हॉलीवुड की इन टॉप 10 फिल्मों को भारत में दे पाएगी टक्कर
नई दिल्ली:

हॉलीवुड फिल्मों को भारत में खूब देखा जाता है. कई फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सौ या दो सौ करोड़ नहीं बल्कि तीन करोड़ रुपये तक की कमाई की है. इस तरह हॉलीवुड फिल्म का भारत में बड़ा बाजार है. अकसर सुपरहीरो की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद की जाती हैं, और इन्हें भारतीय में इंग्लिश के साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में भी रिलीज किया जाता है. अब टॉम हॉलैंड और जेंडाया की फिल्म 'स्पाइड-मैन: नो वे होम' 16 दिसंबर को भारत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की टिकटें धड़ल्ले से बिक रही हैं और कई जगह तो टिकटें खत्म भी हो चुकी हैं. यही नहीं, साउथ में कई जगहों पर फिल्म के शो सुबह 5 बजे से रखे गए हैं. इस तरह स्पाइडर-मैन का क्रेज भारतीय दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन स्पाइडर-मैन से भी कई हॉलीवुड फिल्म को भारत में खूब पसंद किया गया है. 

आइए एक नजर डालते हैं भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट पर:
1. अवेंजर्स: एंडगेम ने लगभग 365 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
2. अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 222 करोड़ रुपये उगाहे थे.
3. द जंगल बुक ने 185 करोड़ रुपये कमाए थे.
4. द लॉयल किंग ने भारत में 150 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
5. फास्ट ऐंड फ्यूरियस 7 ने 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 
6. जुरासिक वर्ल्ड ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए थे. 
7. फास्ट ऐंड फ्यूरियस 8 ने 86 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
8. स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम ने 85 करोड़ रुपये कमाए थे.
9. कैप्टन मारवल ने भारतीय दर्शकों का दिल जीता और 84 करोड़ रुपये कमाए.
10. मिशन: इम्पॉसिबल फालआउट में टॉम क्रूज के एक्शन ने धूम मचाई और फिल्म ने 77 करोड़ रुपये कमाए

Featured Video Of The Day
डॉनल्ड ट्रंप की Car The Beast की क्या है खासियत, यहां देखें