Asha Bhosle के रेस्तरां में Tom Cruise ने खाया मसालेदार चिकन टिक्का, फोटो हुई वायरल

हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7)' की शूटिंग कर रहे हैं और जब उन्हें भूख लगी तो वे सीधे आशा भोंसले के रेस्तरां पर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टॉम क्रूज ने खाया चिकन टिक्का
नई दिल्ली:

हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7)' की शूटिंग कर रहे हैं. एक्शन फिल्म की शूटिंग आसान नहीं है और टॉम क्रूज (Tom Cruise) को अपने स्टंट खुद करने के लिए भी पहचाना जाता है. लेकिन शूटिंग के दौरान ही जब उन्हें भूख लगी तो वह मशहूर सिंगर आशा भोंसले (Asha Bhosle) के बर्मिंघम स्थित रेस्तरां 'आशाज' में पहुंच गए. वहां टॉम क्रूज ने आम आदमी की तरह व्यंजनों का जायका लिया और वह मसालेदार चिकन टिक्का के तो फैन ही हो गए. टॉम क्रूज की रेस्तरां की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.  **टॉम क्रूज ने खाए 'चिकन टिक्के'** मशहूर सिंगर आशा आशा भोंसले (Asha Bhosle) का यूके के बर्मिंघम में उनका एक रेस्तरां आशा'ज है. टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने इस रेस्तरां में लगभग दो घंटे तक समय गुजारा और मसालेदार चिकन टिक्का मसाला का मजा भी लिया. यही नहीं, उन्होंने दो बार चिकन टिक्का मंगाया और दूसरी बार में तो उसे और ज्यादा स्पाइसी रखने के लिए कहा. टॉम क्रूज को भारतीय खाना बेहद पसंद है. आशा भोंसले ने एक वेबसाइट की न्यूज के जरिये इस जानकारी को अपने फैन्स के साथ शेयर किया है.  >

> >
[](https://www.instagram.com/p/CS6NaeMjDHN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading)
> >
[View this post on Instagram](https://www.instagram.com/p/CS6NaeMjDHN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading)

**'मिशन इम्पॉसिबल 7' की कर रहे हैं शूटिंग** टॉम क्रूज (Tom Cruise) इन दिनों यूके में अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7)' की शूटिंग कर रहे हैं. टॉम क्रूज की इस फिल्म को क्रिस्टोफर मैक्वॉयर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस स्पाई थ्रिलर में रेबेका फर्ग्यूसन, विंग रेम्स, वनेसा किर्बी, साइमन पेग और हेली एटवेल.

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 8: Trump Tariff | Delhi Weather Today |Waqf Bill In SC | Rahul Gandhi Bihar News