‘द ग्रे मैन’ के दुनिया भर में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद मेकर्स बनाएंगे इसका सिक्वल 

द ग्रे मैन’ को बनाने में 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1598 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. दुनिया भर में इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
‘द ग्रे मैन’ का सिक्वल  बनाएंगे मेकर्स
नई दिल्ली:

‘द ग्रे मैन' को दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है. रूसो ब्रदर्स इसके निर्देशक हैं, उनकी एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों के भारतीय दर्शक फैन रहे हैं. मार्क ग्रिएनी की लिखी किताब ‘द ग्रे मैन' के इसी नाम पर फिल्म का नाम भी है. द ग्रे मैन नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए एजीबीओ की तीसरी फिल्म है और कंपनी की लगातार दूसरी पहली फिल्म है. सीक्वल के बारे में बात करते हुए एंथनी रूसो ने बताया कि द ग्रे मैन के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व है. हम इस फिल्म के लिए दुनिया भर के दर्शकों की सराहना करते हैं. 

द ग्रे मैन मार्क ग्रीनी की सबसे अधिक बिकने वाली बुक सीरीज पर आधारित है. सीक्वल के बारे में एंथनी रूसो ने बताया कि द ग्रे मैन के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व है. 

Advertisement

नेटफ्लिक्स में ग्लोबल फिल्म के प्रमुख स्कॉट स्टुबर ने बताया कि द ग्रे मैन दुनिया भर के दर्शक पसंद कर रहे हैं. हम उनके और टीम के साथ कोलैबरेशन कर के काफी खुश हैं. 
   
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International Headlines May 23: Bangladesh Interim Chief Yunus Khan | Trump | Russia Ukraine War