Box Office Collection Day 13: 'Spider-Man: No Way Home' का चढ़ा लोगों पर क्रेज, 13वें दिन भी की बंपर कमाई

'स्पाइडर-मैन होमकमिंग' जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते 117 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. वहीं साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'स्पाइडर मैन फॉर फ्रॉम होम' ने 92 मिलियन डॉलर का बिजनेस बनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Box Office Collection Day 13: 'Spider-Man: No Way Home' का 13वें दिन का बिजनेस
नई दिल्ली:

'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पेंडेमिक टाइम के बाद भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज फिल्म के फाइन वर्क को दिखा रहा है. ना कि विदेश बल्कि देश में बच्चे से लेकर बड़े तक स्पाइडर मैन के फैन है. फिल्म के किरदार की बात करें तो फिल्म में टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन का किरदार निभा रहे हैं जबकि जेंडाया उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. दोनों की ही केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.


इस दिन इतनी रही कमाई 

  1. गुरुवार - 32.67 रुपये
  2. शुक्रवार - 20.37 करोड़ रुपये
  3. शनिवार -  26.10 करोड़ रुपये
  4. रविवार - 29.23 करोड़ रुपये
  5. सोमवार - 12.10 करोड़ रुपये
  6. मंगवार - 10.4 करोड़ रुपये
  7. बुधवार - 8.7 करोड़ रुपये
  8. बृहस्पतिवार - 8.5 करोड़ रुपये 
  9. शुक्रवार -  6.75 करोड़ रुपये 
  10. शनिवार - 10.1 करोड़ रुपये 
  11. रविवार-  10 करोड़ रुपये 
  12. सोमवार - 4.45 करोड़ रुपये 

सोमवार के बाद अब दर्शकों की निगाहें मंगलवार के कलेक्शन पर हैं तो बता दें कि मंगलवार को फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई की है. यानी कि फिल्म की टोटल कमाई 183.37 करोड़ रुपये है.


'स्पाइडर-मैन होमकमिंग' जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते 117 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. वहीं साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'स्पाइडर मैन फॉर फ्रॉम होम' ने 92 मिलियन डॉलर का बिजनेस बनाया था. इसी के साथ ही अब देखना ये होगा कि स्पाइडर मैन नो वे होम का टोटेल कलेक्शन कितना होने वाला है. फिलहाल उम्मीद ये है कि जल्द ही फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.
 

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बच्चों को अपने तरीके से बचपन का जश्न मानाने दें: Rohini Nilekani