Shocking Video: शूटिंग के दौरान सांप ने सिंगर पर किया हमला, चेहरे पर काटा

अभी कल ही खबर आई थी कि सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर सांप ने काट खाया था. लेकिन सांप जहरीला नहीं था और भाईजान छह घंटे बाद घर लौट आए थे. अब यह रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंटरनेशनल सिंगर का Shocking Video हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अभी कल ही खबर आई थी कि सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर सांप ने काट खाया था. लेकिन सांप जहरीला नहीं था और भाईजान छह घंटे बाद घर लौट आए थे. फिर फिल्मों या सॉन्ग में भी जानवरों के साथ शूटिंग होती है. लेकिन जानवरों के साथ शूटिंग करना कोई आसान नहीं होता है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इंटरनेशनल सिंगर मैटा पर शूटिंग के दौरान हमला कर देता है. इस तरह यह शॉकिंग वीडियो खूब देखा जा रहा है. 

इस तरह मैटा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मैटा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मैटा इत्मिनान के साथ शूटिंग कर रही होती हैं और जमीन पर लेटी होती हैं. उनके आसपास सांप होते हैं. तभी एक सांप उन पर हमला करता है और उनके चेहरे पर काट लेता है. इस तरह वह दर्द से कराह उठती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए 21 वर्षीय सिंगर ने लिखा है, 'अब दोबारा कभी नहीं.' बता दें कि मैटा लोकप्रिय सॉन्ग 'बिच डोंट भी मैड' की सिंगर रही है.

मैटा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ समय में कई शानदार गाने दिए हैं. उनकी डेब्यू एल्बम हैबिट्स भी रिलीज हो चुकी है. उन्होंने एक उभरते हुए सितारे के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है. यही नहीं, उन्होंने इस वीडियो के जरिये फैन्स को बताया भी है कि सितारों को किस तरह की चीजों से गुजरना पड़ता है. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Punjab में बाढ़ का सितम! पठानकोट में घरों में घुसा पानी, 30 अगस्त तक स्कूल बंद