फॉलोअर्स की रेस में सेलेना गोमेज ने कायली जेनर को पछाड़ा, इस बड़े अंतर से बनीं सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली फीमेल सेलिब्रेटी

इंस्टाग्राम हैंडल Pop Faction ने इस मामले में नया दावा गया है. उस दावे के मुताबिक कायली जेनर की तुलना में सेलेना गोमेज की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है. हैंडल से शेयर की गई जानकारी गुरुवार सुबह 10 बजे के आंकड़ों पर बेस्ड है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सेलेना गोमेज ने कायली जेनर को पछाड़ा
नई दिल्ली:

अमेरिका की मशहूर सिंगर सेलेना गोमेज ने अपने ही देश की मशहूर मॉडल और रियलिटी शो की क्वीन कायली जेनर को बुरी तरह हरा दिया है. कायली जेनर वो शख्सियत हैं जो सोशल मीडिया पर खासी फेमस हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी बहुत ज्यादा रही हैं. लेकिन अब वो इस मामले सेलेना गोमेज से मात खा चुकी हैं. इंस्टाग्राम हैंडल पॉप फैक्शन ने इस मामले में नया दावा गया है. उस दावे के मुताबिक कायली जेनर की तुलना में सेलेना गोमेज की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है. हैंडल से शेयर की गई जानकारी गुरुवार सुबह 10 बजे के आंकड़ों पर बेस्ड है. तब सेलेना गोमेज के फॉलोअर्स कायली जेनर से ज्यादा थे.

जिस वक्त के ये आंकड़े हैं उस वक्त इंस्टाग्राम पर सेलेना गोमेज के फॉलोअर्स की संख्या 380,644,778 यानि 387 मिलियन थी. इस वक्त पर कायली जेनर के फॉलोअर्स की संख्या 380,425,729 यानि 379 मिलियन रही थी. आपको बता दें कि सेलेना गोमेज ने एक समय पर इंस्टाग्राम से नाता ही तोड़ लिया था. एक ब्रेक के बाद वो इस प्लेटफॉर्म पर वापस लौटीं. उसके बाद से वो इंस्टाग्राम सहित दूसरे प्लेटफॉर्म पर खासी सक्रिय रहती हैं. उनके चाहने वाले सिर्फ अमेरिका तक ही नहीं सिमटे. दुनियाभर में उनके फैन्स की कमी नहीं है. 

इंस्टाग्राम से कायली जेनर भी पिछले साल नाराजगी जता चुकी हैं. ब्लूमबर्ग की एक खबर के अनुसार इसके एप की डिजाइन पर कायली जेनर नाराज हुईं थी और कहा था कि इसे टिक टॉक बनाने का काम न करें. कायली जेनर के इस पोस्ट को उनकी बहन किम कर्दाशियां ने भी फेवर किया था. किम कर्दाशियां बहन के साथ साथ एक लोकप्रिय सितारा और कायली जेनर की को स्टार भी हैं. ये उस वक्त की बात है जब इंस्टाग्राम ने कुछ बदलाव करते हुए शॉर्ट वीडियो को ऊपर दिखाना शुरू कर दिया था. जिस पर सेलिब्रेटी ही नहीं आम लोगों ने भी नाराजगी जताई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम
Topics mentioned in this article