‘रोमियो एंड जूलियट’ के स्टार्स ने 55 साल बाद ‘पैरामाउंट’ पर किया मुकदमा, कहा- बिना परमिशन शूट किया गया न्यूड सीन

फिल्म के कलाकारों ने पैरामाउंट पिक्चर्स पर कथित यौन शोषण के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक का मुकदमा दायर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रोमियो एंड जूलिएट के स्टार्स ने किया मुकदमा
नई दिल्ली:

1968 में आई फिल्म 'रोमियो एंड जूलियट (Romeo And Juliet)' के कलाकारों ने 'पैरामाउंट पिक्चर्स' पर मुकदमा दायर कर दिया है. फिल्म के कलाकारों ने पैरामाउंट पिक्चर्स पर कथित यौन शोषण के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक का मुकदमा दायर किया है. यूएस के जाने-माने मनोरंजन पोर्टल डेडलाइन की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के दो प्रमुख कलाकार ओलिविया हसी (Olivia Hussey) और लियोनार्ड व्हिटिंग (Leonard Whiting) ने 55 साल बाद प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया है.

इस याचिका में कहा गया है कि, "फिल्म में न्यूड सीन बिना उनकी अनुमति के शूट किए गए थे. इस तरह की हरकत अभद्रता और बच्चों के शोषण के खिलाफ कैलिफोर्निया और संघीय कानूनों का उल्लंघन है. बच्चों की जानकारी के बिना इन सींस को फिल्माया गया था". मुकदमे में आरोप लगाया गया कि फिल्म के निर्देशक फ्रैंको जेफिरेली ने उनसे पहले कहा था कि वे दोनों बेडरूम के उस दृश्य में शरीर के रंग का अंदरूनी वस्त्र पहनेंगे. इस सीन की शूटिंग आखिरी दिनों में होने वाली थी. शूट वाले दिन सुबह जेफिरेली ने रोमियो का किरदार निभा रहे व्हिटिंग और जूलिएट का किरदार निभा रहीं हसी से कहा कि उनके शरीर पर केवल मेकअप किया जाएगा और कैमरा इस तरह लगाया जाएगा कि उनके निजी अंग नहीं दिखेंगे.

हलांकि यह फिल्म उस समय सुपरहिट रही थी. फिल्म के उस दृश्य में दोनों कलाकारों के निजी अंग आंशिक रूप से दिखाए गए थे. याचिका में कहा गया है कि इस सीन के कारण हसी और व्हिटिंग कई दशकों तक भावनात्मक और मानसिक पीड़ा से गुजरे. ऐसे में अब पैरामाउंट पिक्चर्स से इस मामले में जवाब मांगा गया है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें, निर्देशक जेफिरेली का 2019 में निधन हो गया था.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10