रॉबर्ट डी नीरो के पोते का 19 साल की उम्र में निधन, अनुपम खेर ने जताया शोक

हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो के पोते का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है. लिएंड्रो के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने शोक जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रॉबर्ट डी नीरो के पोते का निधन
नई दिल्ली:

फिल्म एक्टर रॉबर्ट डी नीरो के पोते लिएंड्रो डी नीरो रोड्रिग्ज का 19 साल की उम्र में निधन हो गया. लिएंड्रो की मां ड्रेना डी नीरो ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने बेटे की मौत की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'मेरा ब्यूटीफुल स्वीट एंजल. मैंने तुम्हें शब्दों से परे प्यार किया है या उस क्षण का वर्णन जब मैंने तुम्हें अपने पेट में महसूस किया था. तुम मेरी खुशी, मेरे दिल के टुकड़े और वह सब कुछ थे जो मेरे जीवन में हमेशा असली था. काश मैं अभी तुम्हारे साथ होती. काश मैं तुम्हारे साथ होती. मुझे नहीं पता मैं तुम्हारे बिना कैसे जी पाऊंगी. लेकिन मैं आगे बढ़ने और उस प्यार और रोशनी को फैलाने की कोशिश करूंगी जो तुमने मुझे अपनी मां बनने के दौरान महसूस कराया था. तुम्हें बहुत प्यार किया गया और तुम्हारी सराहना की गई और मैं चाहती हूं कि वह प्यार ही तुम्हें बचा पाता. मुझे माफ कर दो मेरे बच्चे.' लिएंड्रो के पिता कार्लोस रोड्रिग को टैग करते हुए ड्रेना ने लिखा, 'मुझे बहुत खेद है कार्लोस मेर.'

लिएंड्रो के पिता कार्लोस मेर ने टिप्पणी में लिखा, 'ड्रेना...उसने हमें जो खुशी दी या अब हम अपने परिवारों और दोस्तों के साथ जो नुकसान सह रहे हैं, उसे व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं. वह अब भगवान के पास है. इस पूर्णिमा पर उसकी आत्मा वह प्रकाश पैदा करेगी जिसे अंधेरे में नहीं देखा जा सकता था. आप LEO के बिना LOVE का उच्चारण नहीं कर सकते.'

Advertisement

सेलेब्स की ओर से शोक संदेश लिखे जा रहे हैं. लेनी क्रेविट्ज ने ड्रेना की पोस्ट पर में लिखा, 'प्रिय ड्रेना, आपके और परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. यह सब इस समय शब्दों से परे है.' नाओमी कैंपबेल ने लिखा, 'ड्रेना आपके लिए बहुत दुखी हूं, मैं कल्पना नहीं कर सकती कि आप कैसा महसूस कर रही होंगी.'

Advertisement

अनुपम खेर ने लिखा, 'प्रिय ड्रेना, आपके नुकसान के लिए मुझे बहुत दुख है. यह खबर बेहद दुखद है. मैं उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करूंगा! ओम शांति.' अनुपम खेर ने सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में रॉबर्ट डी नीरो के साथ काम किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: महिलाओं के हाथ होगी सत्ता की चाभी? | Arvind Kejriwal | PM Modi | Hot Topic