Netfilx Web Series: पेरिस हिल्टन अनोखे अंदाज में देंगी कुकिंग टिप्स, देखें स्टाइल क्वीन का Video

Netfilx Web Series: पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) नेटफ्लिक्स पर कुकिंग बेस्ड वेब सीरीज 'कुकिंग विद पेरिस (Cooking With Paris)' लेकर आ रही हैं जिसे देखकर फैन्स बेशर रेसिपी बनाना न सीख पाएं लेकिन उनका अंदाज जरूर देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Netfilx Web Series: पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) ला रही हैं वेब सीरीज
नई दिल्ली:

पेरिस हिल्टन अपने स्टाइल से अकसर सुर्खियां बटोरती हैं और उनका अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) का हाई क्लास लिविंग स्टाइल सुर्खियों में बना रहता है जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स से मिल जाती है. पेरिस हिल्टन अब एक ऐसा का करने जा रही हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया है. जी हां, पेरिस हिल्टन नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कुकिंग बेस्ड वेब सीरीज 'कुकिंग विद पेरिस (Cooking With Paris)' लेकर आ रही हैं जिसे देखकर फैन्स बेशर रेसिपी बनाना न सीख पाएं लेकिन उनका अंदाज जरूर देखने को मिलेगा. 

ऐसा होगा पेरिस हिल्टन का शो
पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) अकसर टेलीविजन पर नजर आने वाले कुकिंग शो से कुछ हटकर लेकर आ रही हैं. वह न तो ट्रेंड शेफ हैं और न ही वह ऐसा बनने की कोशिश ही कर रही हैं. अपने सेलेब्रिटी दोस्तों की मदद से वह नई सामग्री, नई रेसिपी और शानदार किचन उपकरणों को फैन्स के सामने पेश करेंगी. अपने वायरल यूट्यूब वीडियो की तर्ज पर पेरिस हिल्टन ग्रॉसरी स्टोर से लेकर टेबल तक सब कुछ पेश करेंगी और यह उनके अपने स्टाइल का होगा. इस सीरीज के छह एपिसोड होंगे. 

पेरिस हिल्टन का लाइफस्टाइल
पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) हॉलीवुड का मशहूर चेहरा भी हैं. वह हॉलीवुड फिल्म 'हाउस ऑफ वैक्स', 'विशमैन' और 'द हॉटी एंड नॉटी' में काम कर चुकी हैं. पेरिस हिल्टन कई टीवी सीरीज भी कर चुकी हैं. खास यह कि पेरिस हिल्टन गायकी भी करती हैं और उनकी एक एलबम भी रिलीज हो चुकी है. पेरिस हिल्टन होटल्स के मालिक कोनरैड हिल्टन की पोती हैं, और बहुत ही लग्जरियस लाइफ जीती हैं.

Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...