Pamela Anderson ने 53 साल की उम्र में की छठी शादी, बॉडीगार्ड के साथ रचाया ब्याह

पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने छठी बार ब्याह रचा लिया है. पामेला ने इस बार शादी अपने बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट (Dan Hayhurst) के साथ की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने अपने बॉडीगार्ड से की शादी
नई दिल्ली:

हॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर मॉडल पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने छठी बार ब्याह रचा लिया है. पामेला ने इस बार शादी अपने बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट (Dan Hayhurst) के साथ की है. पामेला एंडरसन ने अपनी शादी की जानकारी देते हुए डेली मेल को बताया, 'मैंने उस प्रॉपर्टी पर शादी की जिसे मेरे ग्रैंडपेरेंट्स ने 25 साल पहले खरीदा था. इसी जगह पर मेरे माता-पिता ने भी शादी की थी और वह आज भी एक हैं. मुझे लगता है कि मैंने उन्हीं के कदम को दोहराया है.' इस तरह पामेला एंडरसन एक बार फिर से अपनी शादी की वजह से चर्चा में आ चुकी हैं.

पामेला एंडरसरन (Pamela Anderson Love Story) को यूं हुआ प्यार
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि पामेला को अपने बॉडीगार्ड डैन हेबर्स्ट से कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्यार हुआ. बताया गया है कि पामेला ने पिछले साल क्रिसमस ईव पर शादी की थी. यह शादी कनाडा के वैंकूवर आइलैंड पर हुई थी. पामेला एंडरसन को 'बेवॉच' में उनके ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचाना जाता है, और इसी टीवी धारावाहिक ने उन्हें दुनिया भर में लोकप्रियता दिलाई. 

Advertisement

पामेला एंडरसन के पांच पति (Pamela Anderson Husbands)
बता दें कि पामेला एंडरसन की यह छठी शादी है. पामेला ने पिछले साल जनवरी महीने में ही हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स (Jon Peters) से शादी रचाई थी. पामेला और जॉन की शादी सिर्फ 12 दिन ही चल सकी थी. पामेला एंडरसन ने इससे पहले रॉकर्स टॉमी ली (Tommy Lee) और किड रॉक (Kid Rock) के साथ शादी की थी. इसके बाद उन्होंने 2 बार प्रोफेशनल पोकर रिक सॉलोमॉन के साथ शादी की थी. 

Advertisement

पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) सोशल मीडिया को कर चुकी हैं गुडबाय
इसी हफ्ते पामेला एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी और बताया था कि वह हमेशा के लिए सोशल मीडिया को छोड़ने जा रही हैं.  पामेला एंडरसन बिग बॉस (Bigg Boss 4) के चौथे सीजन में नजर आई थीं. वह बिग बॉस की अब तक की सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स रह चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
कभी विरोध करने वाले Giriraj Singh ने क्यों कर दी Nitish Kumar के लिए Bharat Ratna की मांग?