पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा फैजल अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां हाल ही में एक्ट्रेस सबा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने बेटे सलमान और बहू नेहा मलिक के खिलाफ कई बातें कहीं थीं. वहीं उनसे रिश्ता ना रखने की बात भी उन्होंने कही. इतना ही नहीं अब एक्ट्रेस के छोटे बेटे अर्सलान ने भी भाभी नेहा के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उनका यह पोस्ट वायरल हो गया है. बीते दिनों एक्ट्रेस सबा आजाद ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनके बेटे सलमान फैसल और उनकी पत्नी नेहा मलिक से उन्होंने कुछ मतभेदों के कारण रिश्ता तोड़ा लिया है.
एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा, "एक महत्वपूर्ण कारण है कि मैं इस समय यह वीडियो शेयर कर रही हूं, मैने कभी अपने पर्सनल किस्सों को दुनिया के सामने नहीं रखा, लेकिन अब मुझे ऐसा करना पड़ रहा है. नेहा पर किए पोस्ट पर ताना देने वाले लोगों को ये कहना चाहती हूं कि नेहा जैसी लड़की, जिस घर की बहू बनेगी वह परिवार टूट जाएगा. मैं पिछले 4 साल से बुरा वक्त झेल रही हूं और अपने बेटे के लिए चिंता कर रही हूं कि वह उस इन्सान को कैसे पूरी जिंदगी झेलेगा. हम अभी तक चुप थे. लेकिन अब हमारा नेहा से कोई रिश्ता नहीं है और अगर मेरा बेटा सलमान उसके साथ रहना चाहता है तो उससे भी हमारा कोई रिश्ता नहीं रहेगा.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस सबा फैजल के अलावा उनके छोटे बेटे अर्सलान ने भी अपने सोशलमीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और अपनी भाभी को साइकोपैथ और बुली करने वाला बताया है. इसके अलावा उन्होंने इल्जाम लगाया है कि उनकी भाभी नेहा मलिक, भाई सलमान फैजल को इंडस्ट्री में काम करने से रोक रही हैं.