किस से लेकर चांटे तक, Oscar के मंच पर दिख चुके हैं कई चौंकाने वाले नजारे, बंट चुका है गलत अवॉर्ड भी

Oscar Controversies: ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी पर दुनियाभर की निगाहें टिकी रहती है. इस अट्रैक्शन के चलते ऑस्कर सेरेमनी से पहले हर चीज की पूरी प्लानिंग होती है. उसके बावजूद इस बड़े आयोजन में कोई न कोई चूक हो ही जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ऑस्कर्स में हो चुकी हैं कई चौकाने वाली घटनाएं
नई दिल्ली:

ऑस्कर अवॉर्ड वो मंच है जिस पर आकर अवॉर्ड लेने का सपना दुनिया का तकरीबन हर सेलिब्रिटी देखता है. यही वजह है कि इस अवॉर्ड सेरेमनी पर दुनियाभर की निगाहें टिकी रहती है. इस अट्रैक्शन के चलते ऑस्कर सेरेमनी से पहले हर चीज की पूरी प्लानिंग होती है. उसके बावजूद इस बड़े आयोजन में कोई न कोई चूक हो ही जाती है. अगर चूक न हो तो कुछ ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जो चौंका जाते हैं और इतिहास में दर्ज भी हो जाते हैं. ऐसे नजारों में अचानक किस करना या चांटा मारने से लेकर गलत अवॉर्ड देने तक के किस्से शामिल हैं.

किस का किस्सा

साल 2003 में एड्रियन ब्रूडी को फिल्म ‘दि पियानिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. लेकिन इस अवॉर्ड से ज्यादा चर्चा उनके किस की हुई. उन्हें ये अवॉर्ड देने स्टेज पर आई थीं हले बेरी. उस वक्त एड्रियन ब्रूडी ने ये तय किया था कि अवॉर्ड लेने के बाद वो हले बेरी को हग करेंगे. लेकिन हग करना छोड़ कर वो हले बेरी को किस करने लगे. इसके बाद कंट्रोवर्सी हुई तो एड्रियन ब्रूडी ने कहा कि ये सब अनप्लांड था.

अवॉर्ड से इंकार

मार्लन ब्रांडो ने भी ऑस्कर के मंच पर आकर दुनिया को चौंका दिया. मार्लन ब्रांडो को उनकी फिल्म ‘द गॉडफादर' के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर दिया जाना था. ये साल 1973 की बात है, तब मार्लन ब्रांडो ने अवॉर्ड लेने से इंकार कर दिया. उनकी जगह ये सेरेमनी नेटिव अमेरिकन एक्टिविस्ट सेचीन लिट्लफेदर ने अटेंड की. अवॉर्ड प्रेजेंटर रोजर मूर ने उन्हें ऑस्कर की ट्रॉफी देने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने उसे साइड में रख दिया. सेचीन लिट्लफेदर ने कहा कि एक्टर ये अवॉर्ड नहीं लेना चाहते क्योंकि वो हॉलीवुड में नेटिव अमेरिकन्स की छवि पेश करने के अंदाज से नाराज हैं.

एंजेलीना का किस

साल 2000 में ‘गर्ल इंट्रप्टेड' के लिए एंजेलिना जोली को बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड के बाद एंजेलिना अपने भाई को किस करती नजर आईं. दोनों के वीडियो भी वायरल हुए. जिसके बाद एंजेलिना जोली के भाई जेम्स हैनव ने सफाई भी दी.

'ला ला लैंड' को गलती से मिला अवॉर्ड

साल 2017 में ऑस्कर सेरेमनी में ये बड़ी गलती हुई. जब ‘ला ला लैंड' का नाम बेस्ट पिक्चर के लिए डिक्लेयर कर दिया गया. बाद में ये एहसास हुआ कि फिल्म को गलती से अवॉर्ड दिया गया है. जिसके बाद मंच से घोषणा हुई कि एक गलती हो चुकी है. प्रेंजेंटर्स को गलत एनवलप दे दिया गया था. जिसके बाद ये अवॉर्ड ‘मूनलाइट' को दिया गया.

विल स्मिथ का चांटा

किस्सा साल 2022 के ऑस्कर का है. जब क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ पर जोक सुनाया. इस बात से विल स्मिथ इतने ज्यादा नाराज हुए कि उन्होंने मंच पर जाकर क्रिस रॉक को चांटा मार दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Prashant Kishor जीरो पर आउट, Owaisi का धमाल! | Syed Suhail | NDA | BJP