Oscar Awards Winner List 2022: विल स्मिथ बने बेस्ट एक्टर, पढ़ें विजेताओं की पूरी लिस्ट

विल स्मिथ को किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जैसिका चैस्टेन ने जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Oscar Awards Winner List 2022
नई दिल्ली:

Oscar 2022 94th Academy Awards: कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवार्ड इवेंट (2022) चल रहा है. द समर ऑफ सोल ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है. भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर भी इस श्रेणी में नामांकित हुई थी. हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड अपने नाम करने में नाकाम रही. रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर राइटिंग विद फायर का निर्माण किया था. वहीं विल स्मिथ को किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. अवार्ड लेते समय विल स्मिथ भावुक नजर आए. बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जैसिका चैस्टेन ने जीता है.

देखें किसे मिला कौन सा अवार्ड

बेस्ट एक्टर: विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)
बेस्ट एक्ट्रेस: जैसिका चैस्टेन (द आईज ऑफ टैमी फाये)
बेस्ट फिल्म: कोडा 
बेस्ट डायरेक्टर: जैन कैंपियन को (द पावर ऑफ द डॉग)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: एरियाना डेबोस (वेस्ट साइड स्टोरी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: ट्रॉय कोटसर (कोडा)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: बिली एलीश (नो टाइम टू डाय)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: द समर ऑफ सोल 
बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: शॉन हेडर ने (कोडा)
बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर: ड्राइव माय कार (जापान) 
बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर: एनकान्टो
बेस्ट ओरिजनल स्कोर: हांस जिमर (ड्यून) 
बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी: ग्रेग फ्रैसर (ड्यून)
बेस्ट विजुएल इफैक्ट्स: ड्यून
बेस्ट फिल्म एडिटिंग: जोय वॉकर (ड्यून)
बेस्ट साउंड: ड्यून
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ड्यून
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग: द आइज ऑफ टैमी फेय
बेस्ट एनिमेटेड शॉट: द विंडशील्ड वाइपर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉट: द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल

बता दें, इस साल जेम्स बॉन्ड 60 साल पूरे कर रहे हैं और इस स्पेशल मोमेंट पर उनकी फिल्मों को याद किया गया. वहीं Dune 11 श्रेणियों में से अब तक 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.

Advertisement

ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर SC का दिल्ली सरकार से सवाल, GRAP-3 पहले लागू क्यों नहीं किया? | AQI