The Adam Project का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:
रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) स्टारर 'द एडम प्रोजेक्ट' (The Adam Project) ने हाल ही में ऑफिशियल टीजर रिलीज किया है. ये शानदार टीजर आपको नजरें हटाने का एक मौका नहीं देगा. इस 2 मिनट 50 सेकंड के टीजर में गजब का टाइम एडवेंचर देखा जा सकता है. एंटरटेनमेंट वीकली की माने तो इसमें एडम को 2050 का पायलट है. जो अपने प्यार लौरा (Zoe Saladana) को खोजने के लिए एक मिशन पर निकलता है.
ये हैं HOLLYWOOD की 5 बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस जो मां बनने के बाद भी हैं सुपर फिट
जोनाथन ट्रॉपर द्वारा लिखी गई, टी. एस नोवेलिन (T.S. Nowlin), जेनिफर फ्लैकेट (Jennifer Flackett) मार्क लेविन (Mark Levin) डॉन ग्रेजर (Don Granger), शॉन लेवी (Shawn Levy) रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) द्वारा निर्मित द एडम प्रोजेक्ट नेटफिलिक्स पर 11 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
Featured Video Of The Day
Hijab Controversy पर भड़कीं Iqra Hasan, CM Nitish Kumar पर उठाए गंभीर सवाल! | Bihar Politics | UP