Mission Impossible Final Reckoning Review: AI से दुनिया की रक्षा करने के मिशन पर हैं टॉम क्रूज, जबरदस्त परफॉमेंश देख यूजर्स बोले- सीरीज को नई...

'मिशन: इम्पॉसिबल-द फ़ाइनल रेकनिंग' में एजेंट एथन हंट की भूमिका निभाने वाले  टॉम क्रूज की हालिया फ़िल्म को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिव्यू मिल रही है.  फ़िल्म को भारत और यूरोप में अभी रिलीज़ होना बाकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mission Impossible Final Reckoning Review
नई दिल्ली:

'मिशन: इम्पॉसिबल-द फ़ाइनल रेकनिंग' में एजेंट एथन हंट की भूमिका निभाने वाले  टॉम क्रूज की हालिया फ़िल्म को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिव्यू मिल रही है.  फ़िल्म को भारत और यूरोप में अभी रिलीज़ होना बाकी है. हालांकि कान अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल सहित दुनिया भर में इसकी विशेष स्क्रीनिंग की गई है. दरअसल, क्रूज़ और उनकी टीम ने फ्रेंच रिवेरा में अपनी फिल्म के प्रीमियर में हिस्सा लिया, जहां इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.  कई सोशल मीडिया यूजर्स ने 62 साल की उम्र में शानदार एक्शन सीन देने के लिए टॉम क्रूज़ की तारीफ की. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने निर्माताओं, खासकर निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी की भी सराहना की, जिन्होंने फ्रैंचाइज़ी की विरासत को बरकरार रखते हुए क्रूज़ के लिए शानदार एक्शन सीक्वेंस डिजाइन किए.

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग के साथ, टॉम क्रूज एंड कंपनी ने एक एक्शन फिल्म की क्षमता को फिर से परिभाषित किया है. साथ ही इस सीरीज़ को ऊंचाई पर पहुंचाया है. दूसरे ने कहा, "मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग एक्शन फ़्रैंचाइज़ी मज़ेदार कॉलबैक से भरा हुआ है. टॉम क्रूज, आप एक लीजेंड हैं."

एक अन्य यूजर ने एक्शन फ्रैंचाइज़ के 'स्तर को ऊपर उठाने' के लिए क्रूज़ की सराहना की और लिखा, "टॉम क्रूज़ हमेशा से एक्शन फ़िल्मों के बादशाह रहे हैं! कुछ यूज़र्स ने फ़िल्म को अब तक की फ्रैंचाइज़ की 'सर्वश्रेष्ठ' फ़िल्म बताया. वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा, "द फ़ाइनल रेकनिंग अब तक की सबसे बेहतरीन फ़िल्म हो सकती है! इसमें दिमाग को झकझोर देने वाले स्टंट सीन हैं और टॉम क्रूज़ का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

फ़िल्म का आधार 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग' (2023) की घटनाओं के दो महीने बाद सेट किया गया है.  हंट 'एंटिटी' नाम की एक शक्तिशाली एआई से दुनिया की रक्षा करने के अपने मिशन पर है. टॉम क्रूज के अलावा, इस फिल्म में हेले एटवेल, हन्नाह वडिंगम, निक ऑफरमैन, शिया व्हिघम, साइमन पेग, एंजेला बैसेट और पोम क्लेमेंटिएफ़ जैसे एक्टर हैं.  यह फिल्म अमेरिका में रिलीज़ होने के लगभग एक हफ़्ते पहले 17 मई को भारत में रिलीज़ होने वाली है. 
 

Featured Video Of The Day
Pakistan High Commission में डिनर, PAK अफसर संग बाली ट्रिप, कौन है आरोपी YouTuber Jyoti Malhotra?