टॉम क्रूज ने Mission: Impossible 7 के एक सीन के लिए साल भर तक ली ट्रेनिंग, लगाईं 500 स्काईडाइविंग और 13,000 मोटोबाइक जंप

टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने 'मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7)' के इस स्टंट को अब तक का सबसे खतरनाक स्टंट बताया है. इसके लिए उन्होंने साल भर तक ट्रेनिंग ली है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने 'मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7)' में किया खतरनांक स्टंट
नई दिल्ली:

टॉम क्रूज हॉलीवुड के चहेते कलाकार हैं. जिनकी फॉलोइंग दुनिया भर में है. टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फ्रेंचाइजी फिल्म सीरीज 'मिशन इम्पॉसिबल' एक सुपरहिट सीरीज है और इन दिनों वह इसके सातवें पार्ट की शूटिंग कर रहे हैं. टॉम क्रूज को अपने एक्शन खुद करने के लिए पहचाना जाता है. 'मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7)' के एक्शन भी वह खुद कर रहे हैं, और एक स्टंट को परफेक्ट करने के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की, सुनकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे. 

टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने इस स्टंट को अब तक का सबसे खतरनाक स्टंट बताया है. 'मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7)' के इस सीन में वह मोटर बाइक से रैंप से एक क्लिफ में छलांग लगाते हैं और पैराशूट खुलने से पहले हवा में होते हैं. इस सीन की शूटिंग नॉर्वे में की गई है. 59 वर्षीय हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने इस स्टंट को एकदम परफेक्ट करने के लिए साल भर से भी ज्यादा समय तक प्रैक्टिस की थी. जिसमें 500 स्काई डाइविंग और 13,000 मोटरबाइक जम्प शामिल हैं. इस सीन को छह बार फिल्माया गया है. इस बात की जानकारी डेडलाइन डॉट कॉम ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है.

Advertisement

'मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission: Impossible 7)' का टॉम क्रूज (Tom Cruise) का एक क्लिप पहले रिलीज हुआ था, जिसमें वह तेज रफ्तार ट्रेन के ऊपर एक्शन सीन करते नजर आ रहे थे. 'मिशन इम्पॉसिबल 7' को क्रिस्टोफर मैक्कवायर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा विंग रेम्स, हेनरी जर्नी, साइमन पेग, रेबेका फर्गुयसन, वेनेसा किर्बी और हेले एटवेल हैं. टॉम क्रूज इस फ्रेंचाइजी में ईथन हंट का किरदार निभाते हैं. 

Featured Video Of The Day
Union Budget 2024: 22 July से 12 August तक होगा संसद का नया सत्र, 23 जुलाई को पेश किया जाएगा बजट
Topics mentioned in this article