Mia Khalifa ने तलाक के बाद शेयर की पहली फोटो, देखें उनका ग्लैमरस सिंगल लुक

मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने उस समय भारत में जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था. अब उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने शेयर किया सिंगल लुक
नई दिल्ली:

मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने उस समय भारत में जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था. वह सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं लेकिन उन्होंने सब का डटकर मुकाबला किया था. अमेरिकन एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa Instagram) ने कुछ समय पहले ही अपने तलाक का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था और एक पोस्ट भी शेयर की थी. अब उन्होंने अपना सिंगल लुक फैन्स के साथ शेयर किया है. 

मिया खलीफा का सिंगल लुक
मिया खलीफा (Mia Khalifa Divorce) ने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग को तलाक दे दिया है. पिछले साल ही लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी शादी को ऑफिशल किया था, और पहली एनिवर्सरी के बाद ही तलाक हो गया. मिया खलीफा ने अपना लेटेस्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है, 'ओह, हाय...' इस पर उनकी एक दोस्त ने कमेंट किया है, 'तुम पर सिंगल लुक काफी फबता है.' इस तरह मिया खलीफा की यह फोटो वायरल हो रही है. मिया खलीफा की इस फोटो को 10 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. 

Advertisement

कौन हैं मिया खलीफा
मिया खलीफा (Mia Khalifa Instagram) का जन्म 10 फरवरी 1993 में बेरुत, लेबनान में हुआ. बाद में वो अमेरिका में रहने लगीं. मिया खलीफा की पढ़ाई के बारे में बताया जाता है कि हिस्ट्री यानी इतिहास में ग्रेजुएट है. मिया खलीफा 21 साल की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन गई थीं. बताया जाता है कि एक लोकल फूड रेस्तरां में काम करने के दौरान एक ग्राहक ने उनसे पोर्न इंडस्ट्री में काम करने के लिए संपर्क किया था. मिया खलीफा की पॉपुलैरिटी उस दौरान इस कदर बढ़ी कि उन्हें पोर्न हब ने अपनी लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर रखा था. यानी वो सबसे ज्यादा सर्च होने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं. मिया खलीफा हालांकि बहुत पहले पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार | 'Kejriwal की कार ने 3 कार्यकर्ताओं को रौंदा' |Top 25 News