मैडोना को 64 की उम्र में फिर हुआ प्यार, 29 साल के इस शख्स को कर रहीं डेट, पहले टूट चुकी हैं 2 शादियां

मैडोना दुनिया की सबसे चर्चित पॉप सिंगर हैं. मैडोना एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. खबरों की मानें तो दिग्गज गायिका मैडोना और बॉक्सिंग कोच जोश पॉपर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में आईं मैडोना
नई दिल्ली:

मैडोना दुनिया की सबसे चर्चित पॉप सिंगर हैं. मैडोना एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. खबरों की मानें तो दिग्गज गायिका मैडोना और बॉक्सिंग कोच जोश पॉपर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों का यह रिश्ता इसलिए भी लाइमलाइट में आ गया है, क्योंकि दोनों के बीच उम्र का बड़ा फासला है. जहां मैडोना 64 साल की हैं, वहीं जोश की उम्र 29 साल है. एक सूत्र ने यूके स्थित आउटलेट डेलीमेल 'पेज सिक्स' को बताया कि जोश पॉपर न्यूयॉर्क शहर में अपने जिम में मैडोना के छह बच्चों में से एक को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं.

हाल ही में मैडोना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कथित बॉयफ्रेंड जोश के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. मॉडल बॉयफ्रेंड एंड्रयू डर्नेल से अलग होने के कुछ दिनों बाद मैडोना और पॉपर के डेटिंग की खबरों ने सुर्खियां बटोरनी शुरू की. मैडोना ने अपने करियर में कई पुरुषों को डेट किया. वह फिटनेस ट्रेनर कार्लोस लियोन के साथ रिश्ते में थीं, जब उन्होंने अक्टूबर 1996 में अपने पहले बच्चे लूर्डेस लियोन को जन्म दिया. वहीं मैडोना अपने एक इंटरव्यू में मान चुकी हैं कि उन्हें शादी करने का पछतावा है, और वो भी दो-दो.

जोश पॉपर के साथ उनके जिम में मैडोना

गौरतलब है कि मैडोना की पहली शादी अमेरिकी एक्टर-डायरेक्टर सीन पैन से हुई थी. यह शादी 1985 से 1989 तक चली. पैन से तलाक लेने के बाद उन्होंने अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर गाय रिची से 2000 में दूसरी शादी रचाई. यह शादी आठ सालों तक चली और 2008 में दोनों का तलाक हो गया. मैडोना की छवि शुरुआत से ही एक बिंदास महिला की रही है, जिसने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है और कभी किसी की परवाह नहीं की. 64 साल की मैडोना अपने सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे देख उनके फैन्स भी हैरान रह जाते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश