इस स्टार के सामने फेल हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी से लेकर खान तक, फिल्म के लिए लगाई आसमान से ऐसी छलांग, असली 'सिंघम' भी हुआ फैन

यह इंटरनेशनल स्टार अपने स्टंट खुद करता है और जिन्हें देखकर किसी की भी सांसें थम सकती हैं. उनके स्टंट देखकर सिंघम फेम एक्टर सूर्या शिवाकुमार भी उनके फैन हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टॉम क्रूज के हैरतअंगेज स्टंट रोक देंगे सांसें
नई दिल्ली:

हॉलीवुड के वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर एक्शन हीरो टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में स्टंट्स को लेकर जाने जाते हैं. खास बात यह है कि टॉम क्रूज अपने स्टंट्स के लिए किसी बॉडी डबल का सहारा नहीं लेते बल्कि यह स्टंट्स वो खुद ही करना पसंद करते हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर टॉम क्रूज का एक धमाकेदार स्टंट सीन सुर्खियों में छाया हुआ है. खुद टॉम क्रूज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह आसमान से छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. साउथ के सुपरस्टार सूर्या शिवाकुमार ने टॉम क्रूज के इस स्टंट के कायल हो गए हैं. उनके वीडियो को रीट्वीट करते सिंघम और रॉलेक्स फेम एक्टर हुए सूर्या शिवाकुमार ने उनकी जमकर तारीफ की है.

हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन स्टार टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में सांस रोक देने वाले स्टंट्स के लिए पहचाने जाते हैं. फिल्में तो फिल्में कई बार टॉम क्रूज रियल लाइफ में भी खतरनाक करतब दिखाते हुए नजर आते हैं. हाल ही में टॉम क्रूज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से और स्टंट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी अगली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' के लिए असंभव माने जाने वाले एक्शन सीन्स को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. टॉम क्रूज के इस वीडियो को साउथ के सुपरस्टार सूर्या शिवाकुमार ने भी रिट्वीट किया है. वीडियो में टॉम क्रूज का स्टंट देखकर सूर्या ने लिखा, 'अनबीलिबेबल, वाउ.'

बता दें कि टॉम क्रूज की लेटेस्ट रिलीज फिल्म टॉप गन- मेवरिक ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 4,973 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. यह फिल्म 1986 में आई 'टॉप गन' का ऑफिशियल रीमेक थी. खास बात ये है कि डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ये पैरामाउंट पिक्चर्स की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. टॉम क्रूज की ये फिल्म उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firing News: Nangloi और Alipur में फायरिंग की घटनाएं से दिल्ली में दहशत का माहौल, जानिए पूरा मामला