Beyonce की कॉन्सर्ट में इन दो स्टार्स को नहीं मिली एंट्री, गेट से लौटाया वापस

दो पॉपुलर के-पॉप स्टार्स को बियॉन्से की कॉन्सर्ट में नहीं मिली एंट्री. Seulgi ने खुद बताया क्या थी असली वजह.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
के-पॉप स्टार्स को क्यों नहीं मिली एंट्री?
नई दिल्ली:

बियॉन्से के म्यूजिक कॉन्सर्ट में कई सेलेब्रिटीज का जमावड़ा लगा. काइली जेनर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक तमाम सेलेब्स यहां पहुंचे लेकिन दो पॉपुलर स्टार्स ऐसी थीं जिन्हें इस इवेंट में एंट्री नहीं मिली. ये दोनों पॉपुलर के पॉप स्टार्स हैं. हम बात कर रहे हैं गर्ल बैंड रेड वेलवेट की दो मेंमबर्स Seulgi और Irene की. ये दोनों बियॉन्से की फैन हैं और उनकी कॉन्सर्ट की टिकट्स पाकर काफी खुश थीं. उन्होंने टिकट मिलने की खबर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म DearU Bubble पर शेयर की थी. लेकिन इन दोनों को ऐन मौके पर कॉन्सर्ट में एंट्री नहीं मिली. यह खबर वहां मौजूद एक शख्स की वजह से बाहर आई. दरअसल वह शख्स उस कॉन्सर्ट के वेन्यू पर था. उसने जब इन दोनों के पॉप स्टार्स को देखा तो वह खुद भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाया.

इस यूजर ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उसने लिखा, गाइज...रेड वेलवेट बैंड के SEULGI और IRENE बियॉन्से की कॉन्सर्ट के लिए आए हैं और वे दोनों इस वक्त मेरे सामने हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं. इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, मैं बियॉन्से के कॉन्सर्ट पर काम कर रहा हूं और अभी ऑफिस से बाहर आया तो देखा कि इन दोनों के पॉप स्टार्स की टिकट स्कैन होने ही वाली थी. मैंने उनसे बात करने की कोशिश नहीं की क्योंकि शो शुरू हो चुका था और वे दोनों परेशान थीं. मुझे ऐसा लगता है कि वे गलत गेट पर आ गई थीं क्योंकि उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया था. आशा है कि उन्हें अंदर एंट्री मिल गई हो.

Seulgi ने DearU Bubble से बातचीत में असली वजह बताई कि आखिर उन्हें एंट्री क्यों नहीं मिली. उन्होंने बताया कि उनकी टिकट आसानी से स्कैन हो गई थी लेकिन उनके साथ मौजूद उनके स्टाफ के साथ कुछ परेशानी हुई. उनकी मदद के लिए दोनों टिकट बूथ ऑफिस पर गईं. इसके बाद जब उन्होंने दोबारा वेन्यू में घुसने की कोशिश की तो उन्हें एंट्री करने से रोक दिया गया क्योंकि उनकी टिकट्स पहले ही स्कैन की जा चुकी थीं. 

सिंगिंग स्किल की तारीफ करने पर Parineeti Chopra ने पैपराजी को कहा Thank You

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election BREAKING: Manjhi की 6 सीटों पर उम्मीदवारों की List जारी, इमामगंज से दीया कुमारी उतरी
Topics mentioned in this article