Jennifer Lopez से लेकर लेडी गागा तक, Joe Biden Inauguration में नजर आएंगे यह स्टार

Joe Biden Inauguration: जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) होंगी. इस मौके पर बहुत बड़े आयोजन में अमेरिका के दिग्गज सितारे नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Joe Biden Inauguration में लगेगा सितारों का मेला
नई दिल्ली:

Joe Biden Inauguration: जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) होंगी. जो बाइडेन (Joe Biden Inauguration) के शपथ ग्रहण समारोह की हर ओर चर्चा है, इसी को लेकर 'सेलिब्रेटिंग अमेरिका' नाम का एक प्रोग्राम भी होगा और इसमें अमेरिका की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. इन हस्तियों में हॉलीवुड फिल्म स्टार्स से लेकर टिकटॉक स्टार्स तक शामिल हैं. जेनिफर लोपेज, लेडी गागा जैसे कई बड़े नाम हैं, जिन्होंने ऐलान किया है कि वह इस मौके पर मौजूद रहेंगे. इस तरह पूरी दुनिया की नजर जो बाइडेन के इस शपथ ग्रहण समारोह पर रहेंगी. आइए एक नजर डालते हैं इस मौके पर कौन-कौन सेलेब्रिटी नजर आएगा और किस तरह करेगा परफॉर्म...

लेडी गागा (Lady Gaga)
अमेरिकी सिंगर लेडी गागा ने कछ समय पहले अपने ट्विटर पर ऐलान किया था कि वह 20 जनवरी को नेशनल एंथम गाएंगी और जो बाइडेन और कमला हैरिस की ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट करेंगी. 

Advertisement

अमांदा गोरमैन (Amanda Gorman)
अमेरिका पोएट अमांदा गोरमैन जो बाइडेन के शपथ ग्रहम समारोह के मौके पर कविता पढ़ेंगी.

Advertisement

जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez)
अमेरिकी स्टार जेनिफर लोपेज इस मौके पर म्यूजिकल परफॉर्मेंस देंगी.

Advertisement

इवा लोंगोरिया (Eva Longoria)
'सेलिब्रेटिंग अमेरिका (Celebrating America)'में विभिन्न सेग्मेंट्स को इवा इंट्रोड्यूस करवाएंगी.

Advertisement

नैथन अपोडाचा (Nathan Apodaca)
टिकटॉक (TikTok) सेंसेशन नैथन अपोडाचा भी इस खास मौके पर परफॉर्म करेंगे.

टॉम हैंक्स (Tom Hanks)
जो बाइडेन और कमला हैरिस के कहने पर टॉम हैंक्स 'सेलिब्रेटिंग अमेरिका (Celebrating America)' को होस्ट करेंगे.

Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?