जेनिफर लोपेज ने बेसबाल खिलाड़ी अलेक्स रोड्रिग्यूज से तोड़ी सगाई

जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेसबाल स्टार अलेक्स रोड्रिग्यूज (Alex Rodriguez) ने दो साल साथ रहने के बाद कथित तौर पर सगाई तोड़ दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और अलेक्स रोड्रिग्यूज (Alex Rodriguez)
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेसबाल स्टार अलेक्स रोड्रिग्यूज (Alex Rodriguez) ने दो साल साथ रहने के बाद कथित तौर पर सगाई तोड़ दी है. उनके अलग होने की खबर सबसे पहले ‘पेज सिक्स' ने दी और खुलासा किया कि दोनों अब साथ नहीं रह रहे हैं.

अलेक्स रोड्रिग्यूज (Alex Rodriguez) के एक नजदीकी सूत्र ने कहा, “वह अभी मियामी में हैं और बेसबाल सीजन की तैयारी कर रहे हैं और जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) डोमिनिकन रिपब्लिक में अपनी फिल्म पर काम कर रही हैं.”

जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और अलेक्स रोड्रिग्यूज (Alex Rodriguez) को कोविड-19 के कारण दो बार अपनी शादी स्थगित करनी पड़ी थी. इन दोनों ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद मार्च 2019 में सगाई की थी.

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semifinal: कौन होगा फाइनल का हकदार? | ICC Champions Trophy | Rohit Sharma |Travis Head