Oscars 2021: इरफान खान और भानु अथैया सहित इन सितारों को दिया गया ट्रिब्यूट

Oscars 2021: समारोह में इरफान खान (Irrfan Khan) और भारत की तरफ से पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया (Bhanu Athaiya) को याद किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Oscars 2021: इरफान खान (Irrfan Khan) को किया गया याद
नई दिल्ली:

Oscars 2021: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित 93वें एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर सेरेमनी (Oscars 2021) में उन सभी लोगों को याद किया गया, जो पिछले साल इन दुनिया को छोड़कर चले गए. इसी कड़ी में भारत से इरफान खान (Irrfan Khan) को भी याद किया गया. दिवंगत एक्टर इरफान के अलावा भारत की तरफ से पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया (Bhanu Athaiya) को भी याद किया गया.

इरफान खान (Irrfan Khan) ने कई हॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा था. इनमें स्लमडॉग मिलेनियर, इनफर्नो, लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड और द नेमसेक जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं, भानु अथैया (Bhanu Athaiya) को साल 1982 में फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला था. भानु अथैया ने 60 के दशक की बड़ी-बड़ी फिल्मों से लेकर 'लगान' तक कई लोकप्रिय फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किये थे.

बता दें कि  इरफान खान (Irrfan Khan) और भानु अथैया (Bhanu Athaiya) के अलावा चैडविक बोसमन, मैक्स वॉन सीडो, शॉन कॉनरी, डायना रिग, हेलेन मैक्रॉरी जैसे कई कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई. बता दें कि इस बार अभिनेता एंथनी हॉपकिन्स ने 93वें अकादमी पुरस्कार में ‘द फादर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता. वहीं, फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने 93वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म ‘नोमैडलैंड' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता. फिल्म ‘नोमैडलैंड' ने 93वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
College में गोबर पोतने से लेकर, चलते फिरते Bed और Mosquito मारने के रिकॉर्ड तक देखें Viral Videos