रियल लाइफ लोगों से इंस्पायर्ड हैं फिल्मों के ये आइकोनिक कैरेक्टर्स, आइरन मैन और जेम्स बॉन्ड जैसे नाम भी शामिल

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनीं जो असल जीवन और सच्ची घटनाओं पर आधारित रहीं, जैसे फिल्म तलवार, लेजेंड ऑफ भगत सिंह, मेरी कॉम, एमएस धोनी, सानिया आदि. हालांकि हॉलीवुड भी इस मामले में पीछे नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रियल लाइफ से प्रेरित हॉलीवुड के कैरेक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनीं जो असल जीवन और सच्ची घटनाओं पर आधारित रहीं, जैसे फिल्म तलवार, लेजेंड ऑफ भगत सिंह, मेरी कॉम, एमएस धोनी, सानिया आदि. हालांकि हॉलीवुड भी इस मामले में पीछे नहीं है. हॉलीवुड की आइकोनिक फिल्म भी कई असल हीरो से प्रेरित रही हैं. ये आइकोनिक कैरेक्टर्स किसी न किसी से प्रेरित बताए जाते हैं, हालांकि अक्सर उन लोगों को गुमनाम रखा जाता है. आज हम उन्हीं किरदारों की बात कर रहे हैं जो दुनियाभर में फेमस हुए और जो असल में किसी न किसी शख्स से प्रभावित थे.

आयरन मैन (Iron Man)

मशहूर कॉमिक बुक कैरेक्टर आयरन मैन उर्फ ​​टोनी स्टार्क एक रियल लाइफ कैरेक्टर पर बेस्ड था.  ये कैरेक्टर अरबपति इन्वेंटर हॉवर्ड ह्यू से प्रेरित था. दोनों में एक नहीं कई सारी समानताएं थीं.

कोको (Coco)

ऑस्कर विनिंग डिज्नी फिल्म 'कोको' में मामा कोको का किरदार मारिया सालुद रामिरेज कैबलेरो नाम की महिला से प्रेरित बताया जाता है. 109 साल की उम्र में मारिया का निधन हो गया. हालांकि प्रोडक्शन हाउस ने कभी भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की कि वह कैरेक्टर मारिया से ही प्रेरित था. बताया जाता है कि मारिया को स्थानीय लोग मामा कोको कहकर ही पुकारते थे.

सेवेरस स्नेप (Severus Snape)

हैरी पॉटर का मशहूर खलनायक असल में जेके राउलिंग के एक प्रोफेसर से प्रेरित बताया जाता है. जॉन नेटलशिप नाम के केमिस्ट्री के एक टीचर, अपने गुस्सैल और क्रूर स्वभाव के लिए जाने जाते थे. इस किरदार ने किताब में और फिर फिल्मों में अपनी जगह बनाई.

जेम्स बॉन्ड (James Bond)

जेम्स बॉन्ड सीरीज 1953 में लेखक इयान फ्लेमिंग द्वारा बनाए गए एक काल्पनिक ब्रिटिश सीक्रेट सर्विस एजेंट पर केंद्रित बताई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये काल्पनिक जासूस रियल कैरेक्टर पर आधारित थे. ऐसा दावा किया जाता रहा है कि ब्रिटिश सेना में कई गुप्त एजेंटों ने इयान फ्लेमिंग के उस काल्पनिक चरित्र को प्रेरित किया था. इन बहादुरों में से एक विंग कमांडर फॉरेस्ट  यो-थॉमस थे. वह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने गुप्त मिशनों के दौरान सीधे विंस्टन चर्चिल को रिपोर्ट करते थे.

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने फैंस के साथ क्लिक करवाई फोटो

  

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Yogi का Bulldozer गरजा माफिया पर, Akhilesh का पलटवार - 'सरकार बदली तो छीन लेंगे' | UP