Hollywood की इन एक्ट्रेसेस को भी है साड़ी का क्रेज, चौथे नंबर वाली एक्ट्रेस को देख आप भी रह जाएंगे हैरान

भारत ही नहीं विदेशों में भी लड़कियां और महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. आम महिलाओं के साथ ही शो बिज से जुड़ी हसीनाएं भी कई बार साड़ी में नजर आ चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लाल साड़ी में सेलेना गोमेज
नई दिल्ली:

भारतीय संस्कृति और यहां के कल्चर को विदेशों में पहचान मिल रहा है. साड़ी में लिपटी भारतीय महिलाएं जितनी खूबसूरत नजर आती हैं, उतनी किसी दूसरे लिबास में नहीं दिखतीं. साड़ी पारंपरिक ही नहीं, ग्लैमरस परिधान बनता जा रहा है. शायद यही वजह है कि भारत ही नहीं विदेशों में भी लड़कियां और महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. आम महिलाओं के साथ ही शो बिज से जुड़ी हसीनाएं भी कई बार साड़ी में नजर आ चुकी हैं. आज हम ऐसी ही खूबसूरत बालाओं की चर्चा करने जा रहे हैं. 

सेलेना गोमेज

अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज को साड़ी में देखकर उनके फैंस बेहद सरप्राइज हुए. लाल सुर्ख सिल्क साड़ी को सेलेना ने बिल्कुल इंडियन स्टाइल में कैरी किया. लॉन्ग स्लीव ब्लाउज के साथ इस साड़ी को टीमअप करते हुए, बिल्कुल इंडियन टच देने के लिए उन्होंने हाथों में लाल चूड़ियां भी पहनी.

Advertisement

मडोना

मडोना इस रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में बेहद गॉर्जियस नजर आईं. उन्होंने ब्लू एंड सिल्वर कलर की इस सिल्क साड़ी को इंडियन स्टाइल में कैरी करने के लिए इसे सीधे पल्ले में पहना और साथ में सिल्वर चूड़ियां, इयररिंग्स और नेकलेस के साथ इसे स्टाइल किया. साड़ी में मैडोना और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आईं.

Advertisement

लेडी गागा

इंडियन डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई सिल्वर ग्रे साड़ी में लेडी गागा का ये इंडियन लुक कमाल का लग रहा है. पॉप सनसनी लेडी गागा को इस भारतीय पोशाक में जिसने देखा बस देखता ही रह गया, इस डिजाइनर साड़ी में वे किसी खूबसूरत राजकुमारी सी नजर आ रही हैं.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में इस कदर छा गई हैं कि उनका नाम अब इन इंटरनेशनल स्टार्स के साथ शुमार हो गया है. हालांकि ये देसी गर्ल विदेश में रहते हुए भी अपनी सभ्यता को नहीं भूलती और अक्सर त्योहारों पर भारतीय परिधान में नजर आती हैं. लाल सुर्ख साड़ी में ये तस्वीर करवा चौथ की है. हाथों में चूड़ी, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए प्रियंका अपने देसी गर्ल अवतार में नजर आईं. इसके अलावा दीवाली पर भी प्रियंका ने साड़ी पहनी थी. हर खास मौके पर प्रियंका इस भारतीय पहनावे में नजर आती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Womb Transplant UK: कोख किसी और की, बच्चा किसी और का, Britain में करिश्मा | Womb Transplantations