रात को मुर्दे की निगरानी करने वाले शख्स की है कहानी, यह हॉरर फिल्म देख छूट जाएंगे पसीने

ओटीटी की दुनिया में हॉरर-मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्मों को गजब का रिस्पॉन्स मिलता है. फिर दुनिया भर का जबरदस्त एंटरटेनमेंट ओटीटी दुनिया में दस्तक दे रहा है और वह भी हिंदी में. ऐसा ही कुछ हाल में रिलीज हुई हॉरर मिस्ट्री फिल्म 'द विजिल' के बारे में भी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जानें कैसी फिल्म है 'द विजिल'
नई दिल्ली:

ओटीटी की दुनिया में हॉरर-मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्मों को गजब का रिस्पॉन्स मिलता है. फिर दुनिया भर का जबरदस्त एंटरटेनमेंट ओटीटी दुनिया में दस्तक दे रहा है और वह भी हिंदी में. ऐसा ही कुछ हाल में रिलीज हुई हॉरर मिस्ट्री फिल्म 'द विजिल' के बारे में भी है. कीथ थॉमस निर्देशित अमेरिकी सुपरनैचुरल फिल्म में एकदम अलग कहानी दिखाई दी है और फिल्म डेव डेविस, मिनाशे लुस्तिग, मैल्की गोल्डमैन और लिन कोहेन लीड रोल में हैं. फिल्म कई सवाल छोड़ जाती है लेकिन 'द विजिल' डराने के मकसद में सफल रहती है.

एक मुर्दे के साथ अंधेरी रात
'द विजिल' की कहानी याकोव की है. याकोव के पास पैसे की कमी है और वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. फिर उसे एक दिन उसके एक पुराने दोस्त से 400 डॉलर एक रात का ऑफर मिलता है. उसे एक रात के लिए 'शोमर (एक ऐसा शख्स जो रात को मुर्दे की निगरानी करता है)' बनना है, यानी एक मुर्दे के पास पूरी रात गुजारनी है और उसकी चौकसी करनी है. याकोव न चाहते हुए भी इस काम को हां कर देता है. लेकिन उसके साथ जो रात को होता है वह दिल दहला देने वाला है. इस तरह वह पूरी रात सुपरनैचुरल ताकतों से संघर्ष करता है और फिर क्या होता है यह बहुत ही दिलचस्प है. फिल्म डराने का पूरा काम करती है और आखिर तक कई सवालों के जवाब उलझे रहते हैं. इस तरह हॉरर के शौकीनों के लिए यह वीकेंड पर समय गुजारने के लिए अच्छी फिल्म है. जिसे देखने के बाद शायद थोड़ी देर तक अंधेरे में जाने से कन्नी काटते रहेंगे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: कौन जीत रहा Jangpura की जंग, क्या ये Sisodia की सबसे मुश्किल लड़ाई?