राज कपूर की 'संगम' से लेकर करीना की 'जब वी मेट' तक, इन बॉलीवुड फिल्मों की नकल कर चुका है हॉलीवुड, ये रहा सबूत

बॉलीवुड पर नकल के आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि इस मामले में हॉलीवुड भी पीछे नहीं है. राज कपूर की 'संगम' से लेकर करीना कपूूर और शाहिद कपूर की 'जब वी मेट' तक कई फिल्में कॉपी कर हॉलीवुड में बनाई गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बॉलीवुड की इन फिल्मों पर बन चुकी हैं हॉलीवुड फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड पर नकल के आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि इस मामले में हॉलीवुड भी पीछे नहीं है. राज कपूर की 'संगम' से लेकर करीना कपूूर और शाहिद कपूर की 'जब वी मेट' तक कई फिल्में कॉपी कर हॉलीवुड में बनाई गई हैं. आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे साबित होता है कि हॉलीवुड में भी बॉलीवुड को कॉपी किया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो पहले बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड में बनाई गई थीं. 

संगम (Sangam)

राज कपूर और राजेंद्र कुमार की साल 1964 में आई फिल्म 'संगम' ने न जाने कितने दिलों पर राज किया. इस फिल्म की कहानी से मिलती जुलती फिल्म हॉलीवुड में साल 2001 में 'पर्ल हारबर' नाम से बनाई गई.

रंगीला (Rangeela)

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म रंगीला तो आप सभी को याद ही होगी. इस फिल्म के प्लॉट पर हॉलीवुड फिल्म 'विन ए डेट विद डेट हेमिल्टन' नाम से फिल्म बनाई गई थी. 

Advertisement

 जब वी मेट (Jab We Met)

बात करते हैं शाहिद करीना की फिल्म 'जब वी मेट' की.  साल 2007 में यह फिल्म रिलीज हुई थी. उसके तीन साल बाद यानी 2010 में इसी की कहानी पर हॉलीवुड फिल्म 'लीप ईयर' बनाई गई. 

Advertisement

अ वेडनेसडे (A Wednesday)

अगली फिल्म पर नजर डालें तो नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की फिल्म 'अ वेडनेसडे' जिसे काफी सराहना मिली थी. दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया था. बॉलीवुड में इस फिल्म की स्टोरी को भी कॉपी किया गया. हॉलीवुड में 5 साल बाद 2013 में इस फिल्म का रीमेक 'ए कॉमन मैन' बनाया गया. 

Advertisement

रवीना टंडन ने बर्थडे पर पति और बच्चों संग किया डिनर

  

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: पहले गाड़ी ठोकी, फिर की Marathi Influencer के साथ बदसलूकी