Oscars 2021: अमांडा सेफ्राइड और जैंडेया सहित इन अभिनेत्रियों ने रेड कार्पेट पर दिखाया दमदार लुक, देखें Photos

Oscars 2021: हॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने रेड कार्पेट पर अपने दमदार लुक से खूब सुर्खियां बटोरी. इनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Oscars 2021: अभिनेत्रियों ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
नई दिल्ली:

Oscars 2021:  93वें एकेडमी अवार्ड्स (93rd Academy Awards) दो प्रमुख स्थानों पर आयोजित किए गए. यूनियन स्टेशन और डॉल्बी थिएटर (जो 2001 से ऑस्कर के लिए एक स्थान रहा है) कोविड के संक्रमण के बाद भी इस बार कई सितारे अवार्ड शो में उपस्थित रहे. वहीं, रेड कार्पेट पर हॉलीवुड की कई हसीनाओं ने शिरकत की. उन्होंने अपने ग्लैमरस अवतार से ईवेंट नाइट को और भी शानदार बना दिया. 

रेड कार्पेट पर अमांडा सेफ्राइड (Amanda Seyfried) रेड कलर के ऑफशोल्डर गाउन के साथ अपना जलवा बिखेरते देखा गया. जियोर्जियो अरमानी के इस आउटफिट में अमांडा सेफ्राइड (Amanda Seyfried)  बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

वहीं रेड कार्पेट पर रीज विदरस्पून (Reese Witherspoon) रेड पेस्टल कलर के आउटफिट और स्माइल के साथ काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. 

इतना ही नहीं रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने आईं हैल बेरी (Halle Berry) ने अपने ग्लैमरस लुक्स से अपने फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने ऑफशोल्डर पर्पल बो गाउन के साथ माइक्रोबोब हेयर और सुपर ग्लैमरस लुक में नजर आईं. उनके इस अंदाज के देखकर फैंस की उनपर से नजरें नहीं हटीं. 

सितारों से भरी शाम को और भी ब्राइट बनाने के लिए मार्गोट रोबी (Margot Robbie)  ने रेड कार्पेट पर शिरकत की. उन्हें Chanel Dress के साथ ही नए हेयर स्टाइल में देखा गया. खूबसूरत आउटफिट और इस अंदाज की फैंस ने जमकर उनकी सराहना की.

रेजिना किंग (Regina King) ने अपने स्टाइल से रेट कार्पेट पर धूम मचा दी. रेजिना का ब्लू कलर की डीप नेक विंग ड्रेस में उनका अंदाज देखने लायक था. Louis Vuitton का कलेक्शन Regina King पर काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा था. 

वहीं एक्ट्रेस Zendaya का लुक सबसे हटके देखा गया. वे येलो Valentino आउटफिट में नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने  Bulgari की डायमंड ज्वैलरी उनपर काफी जच रही थी. 

Advertisement

Andra Day इस खास ईवेंट पर सिमरी आउटफिट में नजर आईं. इसके साथ ही वे गोल्डन हैंड बैग पकडे पोज देती दिखाई दीं.

वहीं इस रेड कार्पेट नजर आईं क्लो झाओ (Chloe Zhao) के सिंपल लुक को देख लोगों ने उनकी सराहना की , बता दें कि उन्होंने नोमैडलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की ट्रॉफी जीती है.

Advertisement

रेड कार्पेट पर वैनेसा किर्बी Vanessa Kirby काफी ग्लैमरस लुक में दिखीं. उन्होंने पेस्टल गाउन कैरी किया था साथ ही डार्क लिपस्टिक ने उनके लुक को परफेक्ट बना दिया.     

Viola Davis को रेड कार्पेट पर शानदार McQueen gown के साथ देखा गया. इस ग्लैमरस गाउन के साथ ही उन्होंने अपने ड्रेस से मिलता जुलता क्लच भी कैरी किया. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer