बॉलीवुड के किंग खान यानी शाह रुख भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करते हैं. बीते दिनों सऊदी अरब में हुए रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हालांकि अब शाह रुख खान मुंबई लौट आए हैं. लेकिन उनकी एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रही है. जहां प्रियंका चोपड़ा एक्टर के बाजीगर डायलॉग पर फिदा होती दिखीं थीं तो वहीं अब वायरल वीडियो में एक्टर शाह रुख खान को अपने पास बैठा देख हॉलीवुड एक्ट्रेस Sharon Stone का रिएक्शन फैंस को पसंद आ रहा है.
एक्ट्रेस के रिएक्शन पर आया फैंस का दिल
हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें हॉलीवुड फिल्म बेसिक इंस्टिंक्ट फेम एक्ट्रेस शेरोन स्टोन को पास खड़े देख उनका रिएक्शन फैंस का ध्यान खींच रहा है. दरअसल, वीडियो में फेस्टिवल की होस्ट शाह रुख खान से बात करने आती है. जहां पर शाह रुख खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते हैं. ऐसे में उनके पास बैठी एक्ट्रेस शेरोन स्टोन चौंकते हुए नजर आती हैं. एक्ट्रेस का ये मजेदार रिएक्शन फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं फैंस कह रहे हैं कि उनका रिएक्शन कोई गलत नही है क्योंकि फैन्स का शाह रुख को पास देखकर यही हाल होता है. इस वीडियो के अलावा वायरल वीडियो में शेरोन के चौंकने पर शाहरुख उनसे बातें करते हुए भी दिख रहे हैं.
मुंबई लौटे शाहरुख
इन वीडियो के वायरल होने के बीच रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 के बाद एक्टर शाह रुख खान मुंबई पहुंच गए हैं. जहां एयरपोर्ट पर फैंस उन पर प्यार लुटाते नजर आए. वहीं खबरों की मानें तो शाहरुख ने अपनी फिल्म 'डंकी' की शूटिंग सऊदी अरब में पूरा कर लिया है, जिसके बाद वह मुंबई लौटे हैं.