Thor Love and Thunder: थॉर के होश उड़ाने आया गोर, देवताओं का नामोनिशान मिटा देना चाहता है यह क्रूर शख्स

'थॉर: लव एंड थंडर' की नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें कहानी को एक अलग ही लेवल पर जाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'थॉर: लव एंड थंडर' के ट्रेलर में दिखा गोर
नई दिल्ली:

'थॉर: लव एंड थंडर' की नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें कहानी को एक अलग ही लेवल पर जाते हुए देखा जा सकता है. इस झलक में देखने को मिलता है कि थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ) आंतरिक शांति की खोज में है. वह रिटायरमेंट का समय गुजार रहा है. लेकिन उसकी जिंदगी में खलल डालने के लिए आता है गोर द गॉड बुचर (क्रिश्चियन बेल), जो देवताओं के विलुप्त होने की तलाश में है. खतरे का मुकाबला करने के लिए, थॉर किंग वाल्कीरी (टेसा थॉम्पसन), कॉर्ग (तायका वेट्टी) और पूर्व प्रेमिका जेन फोस्टर (नताली पोर्टमैन) की मदद लेता है. इस तरह एक ऐसी जंग शुरू होती है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है. फिल्म का ताइका वेतिती ने डायरेक्ट किया है जबकि केविन फेग और ब्रैड विंडरबाम इसके निर्माता हैं. मार्वल स्टूडियोज की 'थॉर: लव एंड थंडर' भारतीय सिनेमाघरों में 8 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Noida Sports City Scam: नोएडा में करीब 9000 करोड़ा का घोटाला, जिम्मेदार कौन? | NDTV Campaign