13 जनवरी को रिलीज हो रही है एक्शन फिल्म 'प्लेन', एक्शन और रोमांच की जबरदस्त डोज

पीवीआर पिक्चर्स के साथ साझेदारी में लायंसगेट 13 जनवरी, 2023 को 4डीएक्स में एक्शन फिल्म, 'प्लेन' को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत में 13 जनवरी को रिलीज होगी प्लेन
नई दिल्ली:

सिनेप्रेमियों के लिए नया साल शानदार होने वाला है क्योंकि पीवीआर पिक्चर्स के साथ साझेदारी में लायंसगेट 13 जनवरी, 2023 को 4डीएक्स में एक्शन फिल्म, 'प्लेन' को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. जेरार्ड बटलर और माइक कोल्टर अभिनीत एक्शन फिल्म, 'प्लेन' ब्रॉडी टॉरेंस नाम के एक व्यावसायिक पायलट और एक भयानक दुर्घटना की कहानी है. फिल्म का प्लॉट जीवन-या-मृत्यु के परिदृश्य के साथ एक गहरा एक्शन एडवेंचर है. फिल्म में पायलट, उसके यात्री और समुद्री लुटेरों की कहानी देखने को मिलेगी.

फिल्म की रिलीज के बारे में बात लायंसगेट की वीपी गायत्री गुलियानी ने कहा, 'हम बड़े पर्दे पर जेरार्ड बटलर के एक्शन-एडवेंचर 'प्लेन' के साथ नए साल की शुरुआत करके खुश हैं.' फिल्म की व्यापक अपील के बारे में पीवीआर पिक्चर्स के डिस्ट्रीब्यूशन प्रमुख राजेश दास कहते हैं, 'प्लेन एक रोमांचकारी फिल्म है जिसे बड़े पर्दे पर आनंद लेने के लिए बनाया गया है. पीवीआर पिक्चर्स हमेशा दुनिया भर से विविध सामग्री के साथ जुड़ा रहा है और सिनेमाघरों में भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करने के हमारे प्रयास में प्लेन एक और कड़ी है.'

फिल्म के निर्देशक ज्यां फ्रैंकोइस रिचेत ने कहा, 'प्लेन एक क्लासिकल एक्शन कहानी है, जिसमें किरदार तेजी से कहानी को आगे बढ़ाते हैं. प्लेन के अनुभव का एक हिस्सा इन अलग-अलग पात्रों को जानना है.' लायंसगेट और पीवीआर पिक्चर्स की जेरार्ड बटलर और माइक कोल्टर की इस फिल्म का निर्देशन फ्रांसीसी निर्देशक ज्यां फ्रैंकोइस रिचेत ने किया है, इसमें डेनियला पिनेडा, केली गेल, योसन एन, रेमी एडेलेके, हेली हेकिंग, लिली क्रुग, जॉय स्लॉटनिक, ओलिवर ट्रेवेना और इवान भी हैं. 

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ