स्लमडॉग मिलिनेयर फेम फ्रीडा पिंटो बनने वाली हैं मां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दी खुशखबरी- देखें Photos

स्लमडॉग मिलिनेयर फेम फ्रीडा पिंटो मां बनने वाली हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मां बनने वाली हैं फ्रीडा पिंटो
नई दिल्ली:

फ्रीडा पिंटो, जो कि ‘स्लमडॉग मिलिनेयर' में नजर आई थीं, उन्होंने फैन्स संग एक खुशखबरी साझा की है. फ्रीडा ने बताया है कि जल्द ही उनके घर नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके फ्रीडा ने अपने मां बनने की जानकारी दी है. अभिनेत्री ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनके साथ मंगेतर कोरी ट्रैन भी नजर आ रहे हैं. कपल ने मुस्कुराते हुए कई सारे पोज दिए हैं. इन तस्वीरों में फ्रीडा बेपी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी दिखाई दे रही हैं.

वहीं एक अन्य तस्वीर में फ्रीडा और कोरी एक-दूसरे की तरफ बड़े ही प्यार से देख रहे हैं. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. तस्वीरों में आप अभिनेत्री को ब्लैक कलर की फ्लोरल ड्रेस में देख सकते हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘बेबी ट्रैन आने वाला है'. इस कैप्शन के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है. तस्वीरों के सामने आने के बाद सितारे और फैंस कपल को बधाई देने लगे हैं. अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने फ्रीडा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ओह माय गॉड, फ्रीडा और कोरी बधाई. मैं सच में चिल्ला रही हूं और डांस कर रही हूं'.

Advertisement
Advertisement

फ्रीडा और कोरी ने साल 2019 में सगाई की थी. इससे पहले दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. फ्रीडा ने इंस्टाग्राम पर कोरी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘अब सब कुछ समझ आ रहा है. जिंदगी, ये दुनिया, वह आंसू और कोशिशें, सब कुछ समझ में आने लगा है. बुद्धिमान पुराने प्रेमियों ने प्यार के बारे में जो कहा था, वह सब समझ में आने लगा है. अब मैं सेंसिबल हो गई हूं. तुम मेरी जिंदगी में आने वाले सबसे बेहतरीन इंसान हो. मेरी कोशिश यही रहेगी कि तुम मेरे साथ रहो. ढेर सारा प्यार. हैप्पी बर्थडे मंगेतर'. बता दें, कोरी के जन्मदिन पर कपल ने सगाई की थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10