मेगास्टार के नाम पर हुआ नई प्रजाति के कनखजूरे का नामकरण, पढ़ें यह मजेदार किस्सा

सितारों के फैन्स के तो क्या कहने. वह अपने चहेते स्टार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक नया मामला देखने में आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मेगास्टार के नाम पर पड़ा कनखजूरे का नाम
नई दिल्ली:

सितारों के फैन्स के तो क्या कहने. वह अपने चहेते स्टार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक नया मामला देखने में आया है. अकसर कीड़ों की नई प्रजातियां सामने आती रहती हैं. यह प्रजातियां सामने आती हैं तो उनको नाम देना भी बनता है. अगर नाम देने वाला किसी हस्ती का फैन हो तो उससे कुछ नया करने की उम्मीद तो की ही जा सकती है. ऐसा ही कुछ अमेरिकी रिसर्चर डेरेक हेनन ने भी किया है. उन्हें एक नई प्रजाति का कनखजूरा मिला और उन्होंने अपने फेवरिट मेगास्टार टेलर स्विफ्ट के नाम पर रख दिया.

जूकीस जरनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कनखजूरे का नाम आर्टिस्ट टेलर स्विफ्ट के नाम पर दिया गया है. इस तरह टेलर स्विफ्ट को सम्मान दिया गया है. डेरेक हेनन सिगंर टेलर स्विफ्ट के फैन हैं और इसलिए उन्होंने इस कनखजूरे का नाम ननारिया स्विफ्टे दिया गया है. ब्लैक्सबर्ग के वर्जिन टेक के डेरेक हेनन ने बताया है कि इस कनखजूरे को टेनिसी स्थित स्पेंसर के क्रीक फाल्स स्टेट पार्क में खोजा है. बताया जाता है कि टेनिसी ही वह जगह है जहां टेलर स्विफ्ट किशोरावस्था में अपने सिंगिंग करियर को परवान चढ़ाने आई थीं. 

32 वर्षीय टेलर स्विफ्ट को उनकी गायकी के लिए दुनिया भर में पहचाना जाता है. स्विफ्ट अभी तक 11 ग्रैमी अवार्ड्स जीत चुकी हैं. वे एड शिरान के साथ कोलैबोरेशन में सॉन्ग दे चुकी हैं. उनकी पहली एल्बम 2006 में बिग मशीन नाम से आई थी. उसके बाद उनकी गायकी सफर आगे ही बढ़ता गया है और उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में अपने सपनों को साकार किया. 

कियारा आडवाणी ने अपने लुक से किया प्रभावित, पैपराजी को दिए पोज 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejashwi-Tej Pratap Yadav में आर-पार! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon