Emmy Awards 2021 में 'द क्राउन'-'टेड लास्सो' की धूम, देखें विनर की पूरी लिस्ट

एमी अवार्ड्स 2021 में एप्पल टीवी प्लस शो टेड लास्सो (Ted Lasso) को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले. इसे 13 केटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
2021 एमी अवार्ड्स लिस्ट
नई दिल्ली:

पिछले साल एमी अवार्ड्स का आयोजन वर्चुअली किया गया था, लेकिन इस बार एमी अवार्ड्स (Emmy Awards 2021) धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है. लॉस एंजिलिस के इवेंट डेक, एलए लाइव(LA live) में शाम को यह अवार्ड फंक्शन आयोजित किया जा रहा है. एप्पल टीवी प्लस शो टेड लास्सो (Ted Lasso) को इस बार सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले. इसे 13 केटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इस शो ने कई कैटेगरी में अवार्ड अपने नाम किए हैं. एमी अवॉर्ड्स 2021 में इस बार टेड लास्सो और द क्राउन की धूम है. दोनों ही शोज ने कई कैटेगरीज में अवॉर्ड्स हासिल किए हैं. 'द क्राउन' और 'द हैंडमिड्स टेल' को कुल 11 नॉमिनेशन हासिल हुए, जबकि ईस्टटाउन के हैमिल्टन के पास नौ वांडाविजन के पास आठ और मारे के पास सात नॉमिनेशन रहे.

आइए एक नजर डालते हैं एमी अवार्ड्स 202 की विनर लिस्ट पर-

आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीजThe Crown

आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीजTed Lasso

आउटस्टैंडिंग वैरायटी टॉक शोLast Week Tonight with John Oliver

आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीजThe Queen's Gambit

आउटस्टैंडिंग एक्टर (कॉमेडी)Jason Sudeikis - Ted Lasso

आउटस्टैंडिंग एक्टर (ड्रामा)Josh O'Connor

आउटस्टैंडिंग  एक्टर- लिमिटेड सीरीज और मूवीEwan McGregor -Halston

आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी)Jean Smart - Hacks

आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस (ड्रामा)Olivia Colman - The Crown

आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस- लिमिटेड सीरीज और मूवीKate Winslet - Mare of Easttown

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी)Brett Goldstein - Ted Lasso

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा): Tobias Menzies - The Crown

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर- लिमिटेड सीरीज और मूवीEvan Peters - Mare of Easttown

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी) Hannah Waddingham (Ted Lasso)

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा)Gillian Anderson - The Crown

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लिमिटेड सीरीज और मूवीJulianne Nicholson - Mare of Easttown

आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर (कॉमेडी)Lucia Aniello - Hacks

आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर (ड्रामा): Jessica Hobbs - The Crown

आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर- लिमिटेड सीरीज, मूवी और ड्रामेटिक स्पेशल: Scott Frank - The Queen's Gambit

आउटस्टैंडिंग राइटिंग (कॉमेडी): Lucia Aniello, Paul W Downs and Jen Statsky - Hacks

आउटस्टैंडिंग राइटिंग (ड्रामा): Peter Morgan - The Crown

आउटस्टैंडिंग राइटिंग- लिमिटेड सीरीज, मूवी और ड्रामेटिक स्पेशलMichaela Coel -I May Destroy You

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में बनता है हलवा, क्या है बजट का 'मीठा कनेक्शन'?